https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया जा रहा है रि-डिजाइन, कानपुर स्पोर्ट्स हब के मॉडल पर होगा निर्माण, इस वजह से बदला प्लान

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा सेक्टर- 123 में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स कानपुर मॉडल पर बनेगा. इसके लिए प्राधिकरण की टीम कानपुर का दौरा कर चुकी है. इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे.

इनडोर-आउटडोर गेम की सुविधा

नोएडा में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, स्क्वायश की सुविधा इंडोर स्टेडियम में होगी. वहीं, आउटडोर गेम के लिए क्रिकेट ग्राउंड, वॉलीबॉल, कबड्डी, लांग टेनिस, खो-खो, जैवलिन थ्रो की भी सुविधा होगी. वहीं, लांग जंप, हाई जंप और 200 मीटर की रेसिंग ट्रैक की भी सुविधा होगी.

कानपुर गई थी प्राधिकरण की टीम

प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि जो डिजाइन तैयार किया गया है, उसके निर्माण पर खर्च ज्यादा करना होगा. इसलिए प्राधिकरण की एक टीम हाल ही में कानपुर भी गई थी. वहां टीम ने स्पोर्ट्स हब का दौरा किया. इसी स्पोर्ट्स हब के पैटर्न पर ही यहां इंडोर स्टेडियम को संचालित किया जा सकता है.

200 करोड़ लागत थी तय

उन्होंने कहा कि सलाहकार कंपनी को कानपुर स्पोर्ट्स हब के मुताबिक ही डिजाइन तैयार करने के लिए कहा गया है. डिजाइन तैयार होने के बाद उसे आईआईटी दिल्ली भेजा जाएगा. सीईओ लोकेश एम ने कहा कि यहां पर इंडोर और आउटडोर स्टेडियम बनाने का बजट करीब 200 करोड़ तय किया गया था. स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को पीपीपी मॉडल पर बनाया जाना है.

रि-डिजाइन से बजट होगा कम

उन्होंने कहा कि फिर से डिजाइन होने के बाद उसका बजट कम किया जाएगा. ये सब हो जाने के बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. निर्माण के बाद संचालन के लिए आरएपपी जारी होगा. जो कंपनी इसका संचालन करेगी वह एक निश्चित रकम प्राधिकरण को देगी. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *