Barabanki जिला अस्पताल में मोबाइल धमाका! इमरजेंसी वार्ड में मची अफरातफरी, बाल-बाल बचा मरीज

- Rishabh Chhabra
- 07 Jun, 2025
शनिवार सुबह बाराबंकी के जिला अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड अचानक तेज धमाके से गूंज उठा. धमाके की आवाज सुनकर मरीज, तीमारदार और अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया. शुरुआत में किसी को समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है, लेकिन जब पता चला कि धमाका एक मरीज की जेब में रखे मोबाइल फोन के फटने से हुआ, तो अफरातफरी मच गई.
एक्सिडेंट का शिकार मरीज बना धमाके का केंद्र
धमाके की यह चौंकाने वाली घटना उज्जवल नगर निवासी अवनीश पाल के साथ हुई. वे एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे. हादसे में उनकी बाइक एक कार से टकरा गई थी. इसी दौरान इलाज के समय उनकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन धुआं छोड़ने लगा और फिर तेज धमाके के साथ फट गया.
मोबाइल ब्लास्ट से भड़की आग, स्टाफ भी भागा बाहर
धमाके के साथ ही मोबाइल में आग लग गई, जिससे वार्ड में भगदड़ की स्थिति बन गई. डर के मारे मरीज और तीमारदार इधर-उधर भागने लगे. यहां तक कि अस्पताल का स्टाफ भी जान बचाकर बाहर की ओर दौड़ पड़ा. गनीमत रही कि समय रहते आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
शॉर्ट सर्किट से हुआ मोबाइल विस्फोट, पुलिस कर रही जांच
जानकारी के अनुसार, घायल अवनीश का मोबाइल पहले से ही दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया था. शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, जिससे धमाका हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में मोबाइल मोटोरोला कंपनी का बताया गया है. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *