https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

यूपी के इस जिले में भारी मात्रा में बारूद बरामद, खेतों में बिछ रहा था तार, जानिए किसकी थी ये खतरानक साजिश?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bahraich: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से 48 घंटे पहले बारांबकी में विस्फोट का जखीरा मिला है।  हरदी इलाके के सिकंदरपुर गांव के पास दो ट्रकों में भरा बारूद मिलने से अधिकारियों और ग्रामीणों के होश उड़ गये। सूचना मिलते ही क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 70 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने तत्काल मामले की जांच करवाते हुए मुख्यमंत्री के दौरे को रद्द करने की मांग की है। 

झूठ बोलकर बिछाया जा रहा था खेतों में तार
बताया जा रहा है कि तेल कंपनी के सर्वे के नाम पर तीन दिन पूर्व तीन वाहनों से तकरीबन 200 लोग हरदी इलाके के विभिन्न गांवों में पहुंचे थे। ग्रामीणों के पूछने पर उन्होंने भेड़िया खोजने के लिए आने की बात कही। इसके बाद सधुवापुर, लखनापुर, बालासराय, औराही व सिकंदरपुर समेत 20 किलोमीटर के दायरे में बोरिंग कर उसमें विस्फोटक डाल दिया गया। ग्रामीणों ने महसी विधायक काे सूचना दी कि सर्वे के बहाने गांव के किनारे-किनारे अमोनियम नाइट्रेट विस्फाेटक बिछाने का काम किया जा रहा है। सूचना पर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। कंपनी के एरिया मैनेजर कुलदीप शर्मा ने बताया कि काम करने से पहले हमसे चूक हुई है। विस्फोटक की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को देनी चाहिए थी।

भाजपा विधायक की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने विस्फोटक को सीज कर दिया है। जांच के लिए बम स्क्वायड को बुलाया गया है। विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि एक तरफ जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आगमन है, ऐसे में जिले में बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद होना सुरक्षा में चूक का संकेत देता है। जब तक इस मामले का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक मुख्यमंत्री के दौरे को रद्द करने की मांग करता हूं। ग्राम प्रधान अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि उनके इलाके में बिना जानकारी के किसानों की जमीन में ड्रिलिंग करके भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री डाली जा रही थी। इसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश है। कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

60 लोगों को हिरासत में लिया गया
एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद तत्काल मौके पर हरदी थाने की पुलिस के साथ प्रशासनिक अमला पहुंचा है। 50 से 60 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व और पुलिस फोर्स की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की है। जिस कंपनी के द्वारा काम किया जा रहा है, उन्होंने एसओपी का पालन नहीं किया, जिसकी वजह से स्थिति बिगड़ गई।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *