https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा के लिए उधार लेकर किया निवेश, साइबर ठगों ने 65 लाख की कर ली ठगी

top-news
शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा के लिए उधार लेकर किया निवेश, साइबर ठगों ने 65 लाख की कर ली ठगी
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: शेयर मार्केट के माध्यम से कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने की लालच में एक इंजीनियर ने अपनी जीवन भर की कमाई को लुटा दी. साइबर अपराधियों ने झांसा देकर उससे 65 लाख रुपए ठग लिए. इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में की गई है. जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उसकी जांच की जा रही हैं. वहीं, खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया भी चल रही है.

निवेश के लिए व्हाट्सएप से जोड़ा

साइबर क्राइम थाना में दी गई शिकायत के मुताबिक सेक्टर- 119 में रहने वाले इंजीनियर आशु मलिक से इसी साल अप्रैल महीने में कुछ लोगों ने संपर्क किया और उन्हें शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक पैसे कमाने का झांसा दिया गया. फिर उन्हें 20 अप्रैल को के-13 स्मार्ट स्टॉक गेन्सफ्यू नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया. जोड़ने वाले ग्रुप एडमिन ने अपने आपको जीरोधा एप का ब्रोकर बताया. इस ग्रुप में पहले से ही 100 लोग जुड़े हुए थे.

पांच खातों में 65 लाख ट्रांसफर

इस ग्रुप के दूसर सदस्य शेयर मार्केट से कमाए प्रॉफिट स्क्रीन शॉट ग्रुप में शेयर करते रहते थे. इस बीच एक महिला ने पीड़ित को काइट मार्ट इन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर छोटा-छोटा निवेश करने पर जोर डाला. शिकायतकर्ता के ऐसा करने पर उसे कुछ मुनाफा भी हुआ. जिसे पीड़ित ने निकाल भी लिया. अब पीड़ित को विश्वास हो गया कि सही ग्रुप से जुड़े हैं. फिर उसने और निवेश का फैसला किया. उसके बाद पीड़ित ने 29 अप्रैस से 29 मई तक एक महीने के अंदर पांच खातों में 11 बार में 65 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.

पैसे निकालने के नाम पर संपर्क तोड़ा

एप पर एक करोड़ मुनाफा दिखा रहा था. जब पीड़ित ने रकन निकालने की इच्छा जाहिर की तो अलग-अलग कर के रूप में 50 लाख रुपए मांगे गए. नहीं देने पर उसके बाकी पैसे के फंसने की भी बात कही जा रही थी और फिर उससे उन्होंने संपर्क तोड़ लिया. फिर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और शिकायत लेकर साइबर थाने पहुंच गए. पीड़ित इंजीनियर आशु मलिक का कहना है कि उसने अपनी जिंदगी की सारी कमाई गंवा दी, साथ ही निवेश के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार भी लिए.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *