यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

- Nownoida editor2
- 10 Jun, 2025
Ghaziabad: कौशांबी स्थित यशोदा
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक युवक की ऑपरेशन के दौरान मौत हो
गई. युवक की मौत के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति
ने अस्पताल का घेराव किया. समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी इस आंदोलन
का नेतृत्व कर रहे थे. ये लोग दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग कर
रहे हैं.
ऑपरेशन के दौरान आंत कट गई
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने बताया कि
युवक के हर्निया का ऑपरेशन अस्पताल में हुआ था, जिसमें कथित लापरवाही के चलते युवक की आंत कट
गई और इन्फेक्शन के कारण मृत्यु हो गई. इस बात को लेकर मरीज का परिवार और
राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति नाराज हैं.
दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग
इसी बीच मंगलवार को राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष 100 से अधिक सदस्यों के साथ अस्पताल परिसर में पहुंचे और सशक्त तरीके से विरोध
दर्ज कराया. उन्होंने अस्पताल और सम्बंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है. साथ ही
डॉक्टरों का लाइसेंस भी रद्द किए जाने की मांग की गई है. डॉ. पंकज सिन्हा के खिलाफ
युवक की मृत्यु का मुकदमा दर्ज करने की मांग भी समिति के अध्यक्ष ने की.
सीएमओ भी मौके पर रहे मौजूद
मौके पर गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन
और एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार
ब्राह्मण समाज समिति के लोगों ने वहां पर घंटों तक धरना प्रदर्शन किया.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *