https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई लाखों की चोरी, LIC एजेंट बनकर आया प्रेमी, ऐसे खुला राज

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Hapur: हापुड़ पुलिस ने ससुराल में चोरी की घटना की साजिश रचने वाली शादीशुदा महिला प्रेमिका और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और खुद ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. जांच के बाद पुलिस महिला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई.  

महिला ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र गांव अमीरपुर नगोला निवासी महिला अनामिका ने पुलिस और अपने ससुराल के लोगों को एक झूठी सूचना 7 जून 2025 को दी थी, जिसमें कहा था कि दो अज्ञात व्यक्ति घर पर थे जिन्होंने अपने आप को LIC का एजेंट बता कर दरवाजा खुलवाया जिसके बाद मुझे और मेरे बच्चों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और फिर लाखों की कीमत के आभूषण और नगदी चोरी करके ले गए.

महिला ही निकली मास्टरमाइंड

सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस की शक की सुई सूचना देने वाली महिला अनामिका पर घूम गई. जब पुलिस ने गिरफ्तार कर महिला अनामिका से सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने पुलिस के सामने सारा सच उगल दिया.

प्रेमी के साथ महिला गिरफ्तार

गिरफ्तार महिला ने अपने प्रेमी निगम के साथ मिलकर योजना बनाकर अपने ही ससुराल में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने महिला अनामिका और निगम को दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए आभूषणडेढ़ लाख रुपये नगदी और एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *