नोएडा के फेलिक्स अस्पताल का कारनामा, बिना सैंपल दिए ही भेज दी रिपोर्ट, सीएमओ ने तीन दिन में मांगा जवाब
- Sajid Ali
- 10 Jun, 2025
Noida: निजी हॉस्पिटल द्वारा फर्जी रिपोर्ट बनाकर
लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करना ये तो आम बात हो चुकी है. हर दूसरे दिन कहीं ना कहीं ऐसी शिकायत मिलती
है कि चंद पैसों के लिए लैब या हॉस्पिटल द्वारा गलत रिपोर्ट देकर आम लोगों के
स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते है. ताज़ा मामला नोएडा के निजी अस्पताल FELIX अस्पताल का है.
बिना सैंपल दिए भेज दी रिपोर्ट
फेलिक्स अस्पताल में 50 वर्षीय महिला ने फुल बॉडी चेकअप
करवाया. लेकिन महिला ने यूरिन का सैंपल नहीं दिया था. मगर कुछ ही देर में यूरिन
रिपोर्ट भी तैयार करके मरीज को भेज दिया गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत शिकायत डीएम
और सीएमओ से की है.
मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
वहीं, पीड़िता के बेटे का कहना है कि जब हमने यूरिन दिया ही नहीं तो रिपोर्ट कैसे आ गई. यह तो मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. वहीं, इस मामले में CMO नरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत का संज्ञान में लिया गया है. 3 दिन में रिपोर्ट तलब की जाएगी.
सीएमओ ने तीन दिनों में मांगी रिपोर्ट
सीएमओ नरेंद्र कुमार ने कहा कि एक शिकायतकर्ता द्वारा ये
शिकायत की गई कि फेलिक्स हॉस्पिटल में अपनी जांच कराई है, यूरिन की सैंपल दिए बगैर
उनकी जांच रिपोर्ट दे दी गई. इसके बारे में फेलिक्स हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया
गया है. तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







