https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

यमुना एक्सप्रेस पर कारों से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी

top-news
ग्रेटर नोएडा में स्टंट का वीडियो वायरल
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि युवा किसी भी हद तक जा रहे हैं। रील्स और वीडियो बनाने के लिए ट्रैफिक नियमों के साथ कानून की भी धज्जियां उड़ाने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला फिर ग्रेटर नोएडा में सामने आया है, जिसका वीडियो सामने आने पर ट्रैफिक पुलिस ने कड़ा एक्शन भी लिया है।

56 हजार का काटा चालान
दरअसल, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर दो महिंद्रा स्कार्पियो कारों से की गई खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिंद्रा स्कार्पियो कार को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया गया है। जबकि दूसरी  महिंद्रा स्कार्पियो कार उसे गोल-गोल घुमाकर स्टंट कर रही है। दो युवक गाड़ी के बोनट पर बैठे नजर आ रहे हैं, जिससे खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो के सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस ने दोनों गाड़ियों पर 56 हजार रुपये का चालान किया गया है। पुलिस के मुताबिक संबंधित थाना क्षेत्र को भी मामले की सूचना दे दी गई है। दोनों वाहनों के मालिकों और स्टंट करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है, जब यमुना एक्सप्रेस वे पर इस तरह की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी लग्जरी गाड़ियों से एक्सप्रेसवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाने के मामले आ चुके हैं। एक्सप्रेवे ही नहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अन्य सड़कों पर भी ट्रैफिक जाम कर रील्स और वीडियो बनाने के मामले आते रहते हैं। हर बार वीडियो वायरल होने पर ही पुलिस सतर्क होती है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद कुछ युवकों में सुधार नहीं हो रहा है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *