https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बर्तन धोते-धोते इंस्‍टाग्राम पर पत्नी के 2 फॉलोअर्स घटे तो चढ़ा पारा, थाने में पति के खिलाफ की शिकायत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

इंस्टाग्राम रील का चस्का आजकल लोगों को ऐसा लगा है कि कुछ और दिखाई नहीं देता। लोगों के सिर पर रील बनाने की दीवानगी छाई हुई है। कुछ ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा के बाद हापुड़ से सामने आया है। हापुड़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। हापुड़ की महिला थाने पहुंचकर महिला इंस्टाग्राम फॉलोअर्स घटने की शिकायत की। महिला ने आरोप लगाया कि वह दिन-रात मेहनत से इंस्टा रील्स बनाती है। लेकिन बर्तन धोते-धोते उसके दो फॉलोअर्स घट गए, जिससे वह बेहद गुस्से में आ गई। शक है कि उसके पति ने ही कुछ गड़बड़ की है। महिला के इंस्टाग्राम पर 635 फॉलोअर हैं।  

4 घंटे तक काउंसलिंग की गई
वहीं, थाने पहुंचे पति ने कहा कि “जैसे ही फॉलोअर्स घटते हैं, पत्नी खाना तक नहीं देती। नीले ड्रम में भूत जैसी वीडियो भेजकर मुझे डराती है। पत्नी पहले भी दो बार दहेज उत्पीड़न की झूठी शिकायत कर चुकी है। मामला बढ़ता देख दोनों को महिला थाने में बैठाकर करीब 4 घंटे तक काउंसलिंग की गई। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्ष किसी तरह शांत हुए और मामला सुलझाया गया।

रोज दो रील्स बनाने पर हुआ समझौता
महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने बताया कि पीड़ित की पत्नी को पिलखुवा से बुलाकर दोनों में समझौता करवाया गया है। इस दौरान पत्नी ने कहा कि पति के कहने पर रसोई में जाकर मुझे बर्तन धोने पड़े, जिससे मेरे दो फॉलोअर कम हो गए। मुझे रील बनानी है और फॉलोअर्स बढ़ाने हैं। इस पर महिला को परिवार, समाज और आम जीवन में सोशल मीडिया के अलावा अन्य जिम्मेदारियों के बारे में समझाया गया। जिसके बाद दोनों के बीच समझौता हुआ है। लेकिन जाते-जाते महिला ने कहा कि वह रोजाना दो रील सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करेगी, जिस पर पति तैयार हो गया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *