धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रहा कोरोना, 24 घंटे में आए 16 नए मामले, 166 मरीज अब तक हो चुके हैं ठीक

- Nownoida editor2
- 11 Jun, 2025
Noida: नोएडा में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिले में कुल
कोरोना के एक्टिव मामले 290 पहुंच गए हैं. जिसमें महिला 153 और पुरुष 137 शामिल हैं. 6 मरीजों को आईपीडी में भर्ती कराया गया है. बाकी सब होम
आइसोलेशन पर हैं.
पुरुष से ज्यादा महिलाएं संक्रमित
नोएडा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है. इसमें पुरुषों की संख्या 137
है, जबकि 153 महिला कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं,
पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्धनगर जिले में 16 नए मामले सामने आए जो
कि दो दिन पहले के आंकड़े से आज काफी कम केस सामने आए हैं. मंगलवार को जारी
आंकड़ों में 52 नए केस सामने आए थे. इसका मतलब है कि स्थित कंट्रोल में हैं.
मास्क और साफ सफाई की सलाह
आईपीडी में 6 मरीज भर्ती हैं, जिबकि बाकी मरीज होम आइसोलेशन पर हैं. घर पर ही अधिकतर मरीजों का चल इलाज है. स्वास्थ्य विभाग की टीम
लगातार इनकी निगरानी कर रही है. मास्क और साफ सफाई पर ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है.
क्या कहते हैं डिप्टी सीएमओ
डिप्टी सीएमओ टीकम सिंह ने कहा कि आज की डेट में 290 कोरोना के पॉजिटिव केस
हैं, जिसमें से अभी तक जो एक्टिव केस हैं वह
124. इसका मतलब है कि 166 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं. आईपीडी में छह केस हैं,
टोटल फीमेल केसेस 135 हैं और जो मेल केस हैं वह 137 हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *