https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में 24 घंटे में मिले 36 नए कोविड पॉजिटिव केस, 2 मरीज अस्पताल में भर्ती, 168 हुए ठीक

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 36 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जो कि एक दिन पहले मिले मरीज से 20 ज्यादा है. अभी तक नोएडा में 323 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.

72 घंटे में 100 से अधिक मरीज

नोएडा में कोविड पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 36 नए केस सामने आए हैं. पिछले 72 घंटे की बात करें तो 100 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. नोएडा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 323 हो गई ह. दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बाकी सब होम आइसोलेशन में हैं. अभी तक 186 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों पर लगातार निगरानी रख रही है.

186 मरीज ठीक हुए

डिप्टी सीएमओ टिमक सिंह ने कहा कि कोरोना के पिछले 24 घंटे में 36 केसेस आए हैं. अब तक टोटल केस 323 हो गए हैं. इनमें सबसे अच्छी चीज ये है कि इसमें से 186 मरीज रिकवर हो गए हैं. अभी मेल 167 लोगों में कोरोना का संक्रमण है. मेल केस 169 और फीमेल केस 154 है.

2 मरीज हॉस्पिटलाइज

उन्होंने कहा कि राहत वाली ये बात है कि आज के डेट में आईपीडी में हमारे पास केवल दो मरीज भर्ती हैं. इतने केस सामने आने के बावजूद आज के डेट में सिर्फ दो मरीज ही हॉस्पिटलाइज्ड हैं. चीजें बड़े आराम से मैनेज हो रहे हैं. किसी भी तरह से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *