https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में पुलिसकर्मियों के बीच बांटे गए जूस, छाछ और ठंडा पानी, दादरी में धूप से बचने के लिए दिए गए छाता

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक अच्छा कदम उठाया है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी नोएडा ने पुलिसकर्मियों के बीच ठंडा पानी और जूस का वितरण किया. गर्मी में पुलिस कर्मी जगह जगह तैनात रहते हैं, शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में यह पुलिस कमिश्नर की एक अच्छी पहल है.

पुलिस के बड़े अधिकारी रहे मौजूद

पुलिस कर्मियों को भी उमस भरी गर्मी से फील्ड में काफी परेशानी हो रही है. सेक्टर 18 में डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने पुलिसकर्मियों को ठंडा पानी और जूस बांटा. इस मौके पर एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला और एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे.  

नोएडा के डीसीपी ने क्या कहा

नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद ने कहा कि गौतमबुद्धनगर जनपद में सीपी मैडम ने देखा कि जितने भी पुलिसकर्मी हैं. दिन रात प्रचंड धूप में भी सेवा कर रहे हैं. इसको देखते हुए सभी डीसीपी से उन्होंने बात किया. उसके बाद उन्होंने निर्देशित किया. जितने भी हमारे फील्ड में काम करने वाले कर्मी है, चाहे वो पुलिस के हों या ट्रैफिक के हों, सभी को पानी, नारियल पानी, छाछ और जूस उपलब्ध कराई जाए. जिससे उनकी सेहत ठीक रह सके.  


दादरी में बांटे गए छाता

उधर, ग्रेटर नोएडा के दादरी में भीषण गर्मी में पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को राहत देने के लिए दादरी इंस्पेक्टर और एएसआई ने तीन दर्जन से ज्यादा छाता वितरण किया. जिससे कि चौराहे और गस्त के दौरान भीषण गर्मी में राहत मिल सके. लगातार भीषण गर्मी लोगों को सता रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *