नोएडा के सुमित्रा हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी भीषण आग, आनन-फानन में मरीजों को निकाला गया बाहर

- Nownoida editor1
- 13 Jun, 2025
Noida: नोएडा के एक अस्पताल में फिर आग लग गई। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर 35 स्थित सुमित्रा हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर में बने रिकॉर्ड रूम में सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। स्टॉफ ने आनन-फानन में पुलिस और फायर सर्विस यूनिट को सूचना दी। सूचना के तुरंत बाद फायर सर्विस यूनिट 6 दमकल की गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए फर्स्ट और ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दूसरी मंजिल के मरीज भी समय रहते खुद बाहर आ गए। तीसरी मंजिल पर भर्ती मरीजों को बाहर निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि वहां तक आग या धुआं नहीं पहुंचा था। घटना के दौरान 2 केयर टेकर स्टाफ को शीशा तोड़ते समय हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं। किसी भी मरीज या कर्मचारी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
पांच मिनट में पहुंची गाड़ियां
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक रूप से आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। सूचना मिलने के तुरंत पांच मिनट बाद ही फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुल 6 दमकल की गाड़ी और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को घटनास्थल पर रवाना किया गया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया । आग पर नियंत्रण पाने के बाद धुएं को बाहर निकालने के लिए स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया।
ममूरा गांव के ट्रांसफार्मर लगी आग से मचा हड़कंप
वहीं, नोएडा सेक्टर फेस थ्री थाना क्षेत्र के ममूरा गांव में अचानक बिजली के ट्राफर्मर में भी आग लग गई। आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझाने की कोशिश की। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, दमकल कर्मी जांच कर रहे हैं। ममूरा गांव की घटना
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *