Kolkata RG Kar Doctor Rape Murder Case: संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, जेल में ही रहना होगा उम्र भर
- Sajid Ali
- 20 Jan, 2025
Noida: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप मर्डर केस (Kolkata RG Kar Doctor Rape Murder Case) में अदालत का फैसला आ गया है. कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को
उम्र कैद की सजा सुनाई है. सजय रॉय को जीवन भर जेल में रहना होगा. यह फैसला
सियालदह की सत्र अदालत की ओर से सुनाया गया है.
पीड़ित परिवार और सीबीआई के वकील ने इस मामले में फांसी की सजा की मांग की थी, लेकिन अदालत ने संजय रॉय को उम्रकैद की सजा
दी. कोर्ट ने इस मामले को दुर्लभ नहीं माना, इसलिए फांसी की
सजा नहीं सुनाई गई है. कोर्ट की ओर से 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है.
बता दें कि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास ने 18 जनवरी 2025
को संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66 और 103 के तहत दोषी ठहराया था. 20 जनवरी को सजा पर फैसला
सुनाया गया है.
9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेमिनार हॉल में
एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव अर्धनग्न हालत में मिला था. कोलकाता पुलिस ने
सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर संजय रॉय को गिरफ्तार किया
था. इस घटना के बाद ना सिर्फ कोलकाता में बल्कि पूरे देश में उबाल था, जगह-जगह प्रदर्शन हुए. कई जगहों पर
डॉक्टरों की हड़ताल लंबी चली. सुप्रीम कोर्ट को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा
था.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







