नोएडा के निठारी गांव में दो युवकों ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटके मिले दोनों के शव

- Nownoida editor1
- 14 Jun, 2025
Noida: नोएडा में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र अंतर्गत निठारी गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के शव फांसी पर लटके मिले। एक साथ दो युवकों की आत्महत्या की से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान अजय और राहुल शर्मा के रूप में हुई है।
अलग-अलग जगहों पर मिले शव
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवकों ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने वाले दोनों युवक अलग-अलग जिलों से ताल्लुक रखते थे और निठारी गांव में अलग-अलग घरों में रह रहे थे। दोनों मृतकों के बीच कोई संबंध नहीं था और आत्महत्या के पीछे कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। गांव में यह पहली बार एक ही दिन दो आत्महत्या की घटना सामने आने से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।
आत्महत्या का कारण ढूंढने में जुटी पुलिस
सेक्टर-20 थाना पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि दो युवकों ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर टीम पहुंची तो दोनों के शव अलग-अलग स्थानों पर लटके मिले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिजनों और जान-पहचान वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *