Noida: मनी एक्सचेंज कारोबारी की लूट के बाद हत्या का मामले का खुलासा, 4 शातिर आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, इस वजह से की हत्या
नोएडा के सेक्टर 12 में मनी एक्सचेंज कारोबारी की लूट के बाद हत्या का मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
- Rishabh Chhabra
- 14 Jun, 2025
नोएडा के सेक्टर 12 में मनी एक्सचेंज कारोबारी की लूट के बाद हत्या का मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुकुल और आकाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई. जिसकी वजह से दोनों शातिर बदमाश घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुकुल और आकाश उपाध्याय सहित मुकुल के पिता अजय कुमार और आर्यन यादव को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी मुकुल का पिता अजय 1998 से ठगी के काम में एक्सपर्ट है. हत्या और लूट के आरोपियों के पास से पुलिस को 4 लाख रुपये भारतीय करेंसी और कनाडा की करेंसी 9 हजार 900 रुपये बरामद हुए हैं. आरोपियों ने कनाडा की करेंसी लेने का झांसा देकर मृतक को मकान में बुलाया था
मिली जानकारी के मुताबिक 11 जून को नोएडा के सेक्टर-12 में दो बदमाशों ने मनी एक्सचेंज करने वाले एक व्यापारी को किराए पर मकान लेने के बहाने बुलाया. इस दौरान व्यापारी के पहुंचने पर दोनों बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. जिससे गोली लगने के कारण व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. इस जघन्य हत्याकांड के बाद से नोएडा पुलिस की पांच टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुईं थीं. पुलिस को दोनों शातिर बदमाशों की लोकेशन की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली दोनों के पैरों में जा लगी, जिससे दोनों बदमाश वहीं पर गिर पड़े. पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. नोएडा पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पहले भी लूट, हत्या और धोखाधड़ी जैसे संगीन मामलों में केस दर्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य मामलों में भी अहम सुराग हाथ लग सकें.
गौरतलब है कि 11 जून को मनी एक्सचेंजर व्यापारी के सिर में गोली मारकर दोनों शातिर बदमाश फरार हो गए थे. घटना से एक दिन पहले ही दोनों ने नोएडा के सेक्टर 12 में एक मकान किराए पर लिया हुआ था. जहां पर बुधवार को बदमाशों ने व्यापारी को अपने घर बुलाया. तभी किसी बात को लेकर इनमें कहासुनी हो गई और उसके बाद दोनों बदमाश व्यापारी को गोली मारकर फरार हो गए थे. जल्दबाजी में मौके पर अपनी स्कूटी भी बदमाश छोड़ गए थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







