धमाकों और आग की लपटों से सहमा ग्रेटर नोएडा, जानिए कैसे फैक्ट्री में लगी भीषण आग?

- Nownoida editor1
- 15 Jun, 2025
Noida: दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच आग लगने का सिलसिला भी जारी है। अब ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस केमिकल फैक्ट्री में धमाके होने से आसपास के लोग सहम गए। आग लगने के बाद कर्मचारी तुरंत फैक्ट्री से भागकर अपनी जान बचाए। वहीं, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की करीब 20 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाया।
पेंट गोदाम में देर रात भड़की आग
जानकारी के मुताबिक, थाना बादलपुर क्षेत्र स्थित आमका रोड पर टुकोड इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के पेंट गोदाम में शनिवार रात करीब 9 बजे आग लग गई। धीरे-धीरे आग पूरी फैक्ट्री के चपेट में ले लिया। केमिकल की वजह से आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर लोग सहम गए। इस दौरान फैक्ट्री के अंदर धमाके भी हुए। आग से गोदाम में खड़ी एक डीसीएम भी जलकर खाक हो गयी। वहीं, फैक्ट्री के कर्मचारी समय रहते हुए बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। फिलहाल आग से कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि फैक्ट्री पूरी तरह जल गई है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट-सर्किट से लगी है।
12 दकमल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोदाम में रखे केमिकल में आग लगने से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। आग से लाखों रुपये का केमिकल नष्ट हो गया है। आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रात में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलती ही फायर यूनिट की 12 गाड़ियां मौके पर तुरंत भेजी गई। फैक्ट्री में केमिकल की वजह से आग तेजी से फैली थी, जिसे बुझाने में काफी मशक्कत करने पड़ी। करीब डेढ़ घंटे बाद आग पूरी तरह बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *