ग्रेटर नोएडा में पुलिस ढूढ रही थी किडनैपर्स, मिल गया अंतरराष्ट्रीय सट्टा गैंग, खुलासे की स्टोरी पढ़कर रह जाएंगे हैरान

- Nownoida editor1
- 16 Jun, 2025
Greater Noida: थाना कासना पुलिस और स्वाट टीम द्वारा अपहरण की झूठी सूचना का खुलासा करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय सट्टा गैंग का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से 4 लैपटॉप, 26 मोबाइल फोन, 16 सिम, फर्जी आधार कार्ड, चैक बुक, पासबुक, पासपोर्ट व अन्य सामान बरामद किया है।
बेटे और भतीजे के अपहरण की मिली थी सूचना
पुलिस ने बताया कि 12 जून को थाना कासना पर डॉयल-112 के माध्यम से कॉलर सुभाष चंद्र निवासी अलवर, राजस्थान द्वारा सूचना दी गई कि 22 वर्ष के बेटे का कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है। कॉलर सुभाष चंद्र ने प्रभारी निरीक्षक कासना को बताया कि उनका लड़का भीम सिंह और साथ उसका चचेरा भाई नारायण (25) है। यह दोनों बच्चे करीब 15 से 20 दिन पूर्व गांव से नोएडा नौकरी करने के लिए आए थे, इसके पहले भी यह नोएडा नौकरी करने आ चुके हैं। दोनों नोएडा में कहां नौकरी करते हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। 11 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया और कहा कि 7 लाख रुपये हमारे अथवा अपने बच्चों के खाते में डाल दो अन्यथा तुम्हारे बच्चों की हत्या कर देंगे।
मोबाइल लोकेशन ने बिगाड़ दिया खेल
पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से भीम सिंह के बारे में जानकारी की गयी तो लोकेशन थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत चैरी काउन्टी एरिया में मिला। घटना के अनावरण के लिए लगी टीमों द्वारा निरीक्षण में पाया कि चेरी काउन्टी एरिया में बहुत ज्यादा संख्या में हाई राईज बिल्डिंग है, जिनमे बहुत अधिक फ्लैट है और हजारों परिवार रहते है। जिस कारण भीम को ट्रेस करना संभव नही हो पा रहा था। इसी बीच पता चला कि भीम सिंह व्हाईट आर्किंड अपार्टमेन्ट के पास है। पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से ज्ञात हुआ कि व्हाईट आर्किंड अपार्टमेन्ट, गौर सिटी एरिया, थाना बिसरख के टावर नं0-2 के एक फ्लैट में कुछ नवयुवक रह रहे है, जिनका सम्बन्ध शिकायतकर्ता के पुत्र भीम सिंह से है।
फ्लैट पर पुलिस ने मारा छापा तो रह गई दंग
स्वाट टीम व कासना पुलिस द्वारा फ्लैट पर पहुंचने पर वहां ध्रुव व उसके तीन अन्य साथी मिले। जिनके कब्जे में मौके पर 02 लैपटॉप, लगभग एक दर्जन मोबाइल फोन, लगभग एक दर्जन अवैध सिम कार्ड, अवैध आधार कार्ड एवं कई रजिस्टर मिले जिन्होंने स्वीकार किया कि वह लोग RUDRA CRIC LOVE APP के माध्यम से अवैध अंतरराष्ट्रीय सट्टा का गिरोह संचालित करते है। ध्रुव ने पुलिस को बताया कि भीम इस समय नारायण व हमारे अन्य साथियों के साथ राधा स्काई गार्डन के फ्लैट पर मौजूद है। हमारे अन्य साथियो के साथ क्रिकेट मैच बैटिग(सट्टेबाजी) का काम कर रहा है। ध्रुव के द्वारा बताये गये राधा स्काई गार्डन के फ्लैट पर पहुचने पर वहाँ पर भीम के साथ चचेरा भाई नारायण व हिमान्शु, सुखदेव सिंह मिले। जिनसे पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग RUDRA CRIC LIVE APP के माध्यम से लाइव क्रिकेट मैच में ओवर के दौरान बनाये जाने वाले रन स्कोर व विकेट पतन व हार जीत आदि को लेकर सट्टा लगा रहें हैं। पुलिस टीम द्वारा त भीम व नारायण सहित ऑनलाइन अन्तर्राष्ट्रीय सट्टेबाजी कर रहे सभी 8 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्रिकेट मैच पर लगाते थे सट्टा
व्हाईट आर्किंड अपार्टमैन्ट गौर सिटी के फ्लैट में मिले ध्रुव, मुकीम, विशाल कुमार, सन्नी कुमार से पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग RUDRA CRIC LIVE APP के माध्यम से लाईव क्रिकेट मैच में ओवर के दौरान बनाये जाने वाले रन स्कोर व विकेट पतन व हार जीत आदि को लेकर सट्टा लगाते है। RUDRA CRIC LIVE APP पर हमारे एड में हमारे WHATSAPP NUMBER चलते है जिन भी लोगो को सट्टा खेलना होता है वह उन नम्बरो पर WHATSAPP CALL करते है जिन्हे प्रति व्यक्ति को अलग अलग आईडी प्रदान की जाती है। इसी आईडी के माध्यम से लोग सट्टा खेलते है। यह पूरा काम लैपटाप व मोबाइल फोन के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है।
घर वालों से पैसा हड़पने के लिए किडैपनैंपिग की साजिश
भीम सिंह के पूछताछ करने पर बताया कि हम सभी 8 लोग क्रिकेट बैटिंग का काम करते है। हमारा सभी काम लैपटॉप व मोबाइलों के माध्यम से होता है। हमें फर्जी नाम पते पर सिम कार्ड व फर्जी अकाउन्ट सम्बन्धित दस्तावेज हमारे बॉस के द्वारा उपलब्ध कराये जाते हैं, जो थाईलैण्ड व दुबई में रहता है। वहीं से हमे ऑपरेट करता है। हम यहां से प्रतिदिन की बचत को उन्हीं के दिये अकाउन्टों मे ट्रांसफर कर देते हैं. जोकि तकरीबन 30,00,000 (तीस लाख रुपये) होते है। भीम से उसके अपहरण होने के सम्बन्ध में पूछा गया तो उसने बताया कि यह योजना हम सभी ने मिलकर बनायी थी। हम अपने घरवालों को डराकर कुछ पैसा हड़पना चाहते थे
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *