ग्रेटर नोएडा में एक और लिफ्ट कांड; आधे घंटे तक बुजुर्ग महिला लिफ्ट में फंसी रही, बिगड़ी तबीयत
ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसा
- Shiv Kumar
- 16 Jun, 2025
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट अटकने और खराबी होने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी में लिफ्ट अटकने की घटनाएं आती रहती हैं। ये समस्या सबसे अधिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में हैं। अब ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी की लिफ्ट में बुजुर्ग फंस गई। काफी देर बाद लिफ्ट से बुजुर्ग को निकाला जा सका, जिससे वह परेशान हो उठीं।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में शनिवार की देर रात लिफ्ट से 65 साल की बुजुर्ग महिला अपने अपार्टमेंट से नीचे की ओर जा रही थी। तभी बीच में ही लिफ्ट फंस गई और करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसी रही, जिसके चलते तबीयत भी बिगड़ गई। आरोप है कि लिफ्ट में लगे सुरक्षा उपकरण ने ठीक से काम नहीं किया। आधे घंटे बाद जानकारी होने पर बिल्डर प्रबंधन ने महिला को बाहर निकाला।
बता दें कि सोसाइटी के टावर- 26 के फ्लैट नंबर-903 में 65 वर्षीय रीता श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहती हैं। रीता श्रीवास्तव रात को किसी काम से बाहर जा रही थीं। रात 10 बजे जैसे वह लिफ्ट में सवार हुईं तभी अचानक लिफ्ट थोड़ा नीचे जाने के साथ ही अटक गई। काफी देर तक उन्होंने लिफ्ट का गेट बजाया, लेकिन कोई नहीं आया। काफी देर तक वह नीचे नहीं पहुंचीं तो परिजन ढूंढने लगे। रीता श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने बार-बार लिफ्ट का अलार्म बजाया और मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
काफी देर बाद में लिफ्ट में कोई हलचल नहीं हुई, इस बीच उनकी तबीयत भी बिगड़ने लगी। वहीं, लिफ्ट का एंटी रेस्क्यू सिस्टम भी पूरी तरह फेल रहा। काफी देर तक जब वो नीचे नहीं पहुंचीं तो परिजनों उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश की तो पता चला कि वो लिफ्ट में हैं। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना बिल्डर प्रबंधन को दी, तब जाकर उन्हें बाहर निकालने का काम शुरू हुआ।
टीम ने सूचना मिलने के बाद महिला को लिफ्ट से बाहर निकाला लेकिन, तब तक उनकी तबीयत बिगड़ चुकी थी। रीता पहले से ही बीपी और शुगर जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हैं। बीच लिफ्ट में आई इस खराबी से यहां रहने वाले लोगों में काफी गुस्सा है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आए दिन लिफ्ट अटक जाती है। लेकिन, बिल्डर सुरक्षा उपकरणों की मरम्मत और सुधार नहीं करवा रहा है। सोसाइटी के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं किया गया तो विरोध करेंगे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







