https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा के हाई राइज बिल्डिंग में अचानक लगी भीषण, दूर-दूर तक फैला धुआं, बिल्डिंग से निकाले गए लोग

top-news
नोएडा के हाई राइज बिल्डिंग में अचानक लगी भीषण, दूर-दूर तक फैला धुआं, बिल्डिंग से निकाले गए लोग
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा में हाई राइज बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल कर्मियों की टीम पहुंच गई है. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.  

धुएं के गुबार से लोगों को परेशानी

सोमवार दोपहर को नोएडा के सेक्टर फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 के एक हाई राइज बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आस पास में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल गाड़ी के साथ फायर टीम मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है. बिल्डिंग से सभी को बाहर निकाला जा रहा है.


एक दिन पहले फैक्ट्री में लगी थी आग

बता दें कि थाना बादलपुर क्षेत्र स्थित आमका रोड पर टुकोड इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के पेंट गोदाम में शनिवार रात करीब  9 बजे आग लग गई. धीरे-धीरे आग पूरी फैक्ट्री के चपेट में ले लिया था. केमिकल की वजह से आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर लोग सहम गए थे. इस दौरान फैक्ट्री के अंदर धमाके भी हुए. आग से गोदाम में खड़ी एक डीसीएम भी जलकर खाक हो गयी थी. वहीं, फैक्ट्री के कर्मचारियों ने समय रहते हुए बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. फिलहाल आग से कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि फैक्ट्री पूरी तरह जल गई थी. बताया जा रहा है कि आग शार्ट-सर्किट से लगी थी.


12 गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू

थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोदाम में रखे केमिकल में आग लगने से कर्मचारियों में भगदड़ मच गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई शुरू की थी. आग से लाखों रुपये का केमिकल नष्ट हो गया था. आग लगने के कारणों की जांच चल रही है. सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि रात में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलतो ही फायर यूनिट की 12 गाड़ियां मौके पर तुरंत भेजी गई. फैक्ट्री में केमिकल की वजह से आग तेजी से फैली थी, जिसे बुझाने में काफी मशक्कत करने पड़ी. करीब डेढ़ घंटे बाद आग पूरी तरह बुझा दिया गया.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *