https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

महाकुंभ में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का लगा स्टॉल, मंत्री ने किया उद्घाटन

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल्स का उदघाटन किया.

प्रदर्शनी में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण को 1850 sq mtr के आवंटित एरिया में प्राधिकरण द्वारा अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं को दिखाया गया है. इस दौरान मंत्री को प्राधिकरण की विभिन्न औद्योगिक योजनाओं की कार्य की प्रगति से अवगत भी कराया गया. जिसमें मुख्य रूप से प्राधिकरण क्षेत्र में बन रहे मेडिकल डिवाइसेज पार्क, सेक्टर 29 में विकसित की जा रही अपेरल पार्क, सेक्टर 33 में टॉय पार्क, सेक्टर 10 व सेक्टर 28 में बनने वाली सेमी कंडक्टर पार्क, सेक्टर 32-33 की एम एस एम ई, हैण्डीक्राफ्ट पार्क सहित सभी औद्योगिक सेक्टर्स की परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया.

मंत्री ने प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थापित होने वाली इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी परियोजना की भी जानकारी ली. इसके अलावा मंत्री ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति की भी जानकारी ली.

यीडा के स्टाल के साथ साथ प्राधिकरण द्वारा मैसर्स बेबव्यू भूटानी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही इंटरनेशनल फ़िल्म सिटी परियोजना का भव्य स्टाल भी दर्शाया गया है. जिसमें परियोजना के स्वरूप, डिज़ाइन आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई. फ़िल्म सिटी परियोजना में विकास कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है.

प्राधिकरण क्षेत्र में पतंजलि द्वारा भी एक बड़ा स्टाल लगाया गया है, जिसमें पतंजलि के सभी प्रमुख प्रोडक्स्ट्स को डिस्प्ले किया गया है. आम जनमानस में पतंजलि के प्रोडक्स्ट्स की लोकप्रियता महाकुंभ मेले में भी दर्शित हो रही है.

इस दौरान मंत्री ने यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की. प्राधिकरण द्वारा स्थापित सम्पूर्ण स्टॉल एरिया के सेट अप व लगाए गए इन्फ़ॉर्मेटिव पोस्टर्स की भी प्रशंसा की. मंत्री नंदी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण के पूरे पश्चिम उत्तरप्रदेश में विकास की एक नयी लहर आ गई है तथा साथ ही साथ यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न औद्योगिक, संस्थागत योजनाओं से क्षेत्र व प्रदेश  में रोजगार व विकास के नए अवसर सृजित हुए हैं. 

इस मौके पर मंत्री के ओएसडी के एस अवस्थी, स्टाफ ऑफिसर नंदकिशोर सुन्द्रियाल, तहसीलदार हरि प्रताप, भूटानी ग्रुप के दामोदर मिश्रा, शिवेंद्र मिश्रा, विवेकानंद मिश्रा, पतंजलि ग्रुप अंकित सिंह समेत कई अधिकारी, कर्मचारी व महाकुंभ मेला में आए आगंतुक भी उपस्थित रहे.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *