https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida की सोसाइटी में पानी का संकट, 36 घंटे से पानी गायब, लोग बेहाल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के परी चौक के एसडीएस एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी में पानी संकट गहराता जा रहा है। रविवार सुबह से सोसाइटी में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है। निवासियों का आरोप लगाते हुए कहा कि मोटर खराब होने के बाद से अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। 36 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद बिल्डर और प्राधिकरण ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

18वीं मंजिल तक पानी ढोने को मजबूर लोग

इस सोसाइटी में करीब 800 परिवार रहते हैं, जिनकी संख्या लगभग 5000 तक है। सोसाइटी के एक निवासी के अनुसार पानी की कमी के चलते लोग एक-एक बाल्टी पानी भरकर 15 से 18वीं मंजिल तक ले जाने को मजबूर हो गए हैं। रविवार को शिकायत के बाद प्रशासन ने केवल तीन टैंकर पानी भेजकर खानापूर्ति कर दी, लेकिन वह नाकाफी था। सोमवार को भी हालात जस के तस रहे और लोग आसपास पानी की तलाश में भटकते हुए नजर आए। 

सोसाइटी छोड़ गेस्ट हाउस में रहने पहुंचे लोग 

कुछ लोग पानी की परेशानी से तंग आकर सोसाइटी छोड़कर गेस्ट हाउस या होटल में रहने चले गए हैं। सोमवार को थोड़ी देर के लिए फायर पाइप से पानी की सप्लाई दी गई, जिससे लोगों ने नीचे ही स्नान किया और फिर बाल्टियों में भरकर ऊपर तक ले गए।

भीषण गर्मी में बिना पानी रहना जीना मुश्किल- निवासी

सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में बिना पानी के जीना मुश्किल हो रहा है। इन हालातों में बिल्डर और प्राधिकरण की ओर से बरती जा रही लापरवाही से उनकी जिंदगी नरकीय बन गई है। बिल्डर और प्राधिकरण को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है और वे इस मामले को लेकर जल्द से  जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *