ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का लेखपाल निकला भ्रष्टाचारी, CEO और ACEO ने की बड़ी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का लेखपाल ने निकला भ्रष्टाचारी, CEO और ACEO ने की बड़ी कार्रवाई
- Shiv Kumar
- 17 Jun, 2025
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। सीएम योगी की मंशा अनुरूप जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) सौम्य श्रीवास्तव ने भूमि विभाग में तैनात लेखपाल मोहित सिरोही पर एक्शन लिया है।
लेखपाल से सारे कार्य छीने गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेखपाल पर भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी। इन आरोपों की जांच के बाद प्राधिकरण एसीईओ ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल से सभी कार्य वापस ले लिए हैं। इसके साथ ही मोहित सिरोही के कार्यों को लेखपाल विक्रांत मिश्रा को सौंप दिया है। एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी। अगर भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिरसा गांव के 47 किसानों मिले आबादी वाले प्लॉट
वहीं, लंबे समय से अपनी भूमि के बदले छह फीसदी आबादी भूखंड का इंतजार कर रहे सिरसा गांव के 47 किसानों को आखिरकार राहत मिल गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भूखंडों ड्रा की प्रक्रिया की पारदर्शी तरीके से कराई गई। दरअसल, सिरसा गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण काफी पहले किया गया था। लेकिन इस गांव के किसानों को छह फीसदी आबादी प्लॉट नहीं मिल पाया था। किसानों ने कई बार आवाज उठाई और सीईओ से मुलाकात की थी। इसके बाद सीईओ ने तत्परता दिखाते हुए नियोजन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। जिसके बाद विभाग द्वारा 47 भूखंडों का सफलतापूर्वक ड्रा निकाला गया। प्लॉट मिलने से किसानों के चेहरे खिल गिए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







