ग्रेनो वेस्ट में हादसा, 8.5 लाख की बाइक रेलिंग तोड़ते हुए 8 फीट गहरे निर्माणाधीन अंडरपास में गिरी, युवक और युवती मौत

- Nownoida editor1
- 18 Jun, 2025
Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गौड़ चौक पर सोमवार रात एक डुकाटी स्क्रैम्बलर स्पोर्ट्स बाइक पर सवार युवक और युवती तेज रफ्तार में निर्माणाधीन अंडरपास की सुरक्षा लोहे के बैरिकेड को तोड़ते हुए नीचे गिर गए। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
चार मूर्ति गोल चक्कर पर हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, थाना बिसरख क्षेत्र स्थित पंचशील ग्रीन 2 सोसाइटी निवासी अंकुर सिंह पुत्र सुभाष ( 28) अपनी दोस्त कशिश (25) निवासी 14जी एवेन्यू के साथ अपनी मोटरसाइकिल Ducati Scrambler No KA 02KT 3107 से 14जी एवेन्यू की तरफ से आ रहे थे। इनकी मोटरसाइकिल चार मूर्ति गोल चक्कर पर निर्माणाधीन अंडरपास पर लगी लोहे की सेफ्टी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई, जिससे दोनों के गंभीर चोटें आई थी। सूचना पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर द्वारा उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।
आठ फीट गहरे गढ्डे में बाइक समेत गिरे युवक-युवती
पुलिस के अनुसार, हादसे की सूचना रविवार रात करीब 2:30 बजे मिली थी। गौड़ चौक पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि लोहे की बैरिकेड को तोड़ते हुए एक डुकाटी बाइक पर सवार युवक और युवती करीब 7-8 फीट गहरे गड्ढे में गिरे हुए हैं। पुलिस ने अंडरपास के पास मौजूद श्रमिकों की मदद से तुरंत ही दोनों को गड्ढे से निकालकर जिला अस्पताल भेजा था।
प्रयागराज के रहने वाले थे युवक-युवती
बता दें कि युवक और युवती मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले थे। दोनों नोएडा की अलग-अलग कंपनी में नौकरी करते थे। जिस बाइक से हादसा हुआ, उसकी कीमत साढ़े आठ लाख बताई जा रही है। इस बाइक की अधिकतम स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्पोर्ट्स बाइक जिस लोहे के बैरिकेड के टक्कर मारकर निर्माणाधीन अंडरपास के गड्डे में गिरी, उसका वजन 100 किलो से अधिक है। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि बाइक की स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक होने के वजह से इतनी भीषण टक्कर हुई है। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *