मेहंदी लगाए इंतजार करती रह गई दुल्हन, दूल्हे ने ऐन वक्त पर बारात लाने से किया इंकार, जानिए क्या थी वजह?
मेरठ समाचार
- Sajid Ali
- 18 Jun, 2025
Meerut:भारत में एक गंभीर 'बीमारी' है जो हर समाज में फैली हुई है। इस बीमारी का नाम है दहेज, जो बेटी के पिता को विवश कर देता है। दहेज के लिए हत्या और प्रताड़ना हमारे समाज में आम बात है। अब मेरठ में दहेज रूपी बीमारी ने एक बेटी की अरमानों पानी फेर दिया। दुल्हन पक्ष की शिकायत पर मेरठ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बारात लाने के लिए मांगी बुलेट
अदरस, मेरठ में दूल्हे को दहेज में बुलेट नहीं मिली तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। बारात सोमवार को आनी थी,दुल्हन के घरवालों ने सारी तैयारियां कर रखी थी । दुल्हन सजधज कर मेहंदी लगाए बैठी थी। बारात का खाना बन चुका था और दहेज का सामान सज चुका था लेकिन दहेज लोभी दूल्हा और उसके घरवाले बारात लेकर नहीं पहुंचे । जब दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के पिता से फोन पर संपर्क किया तो उसने बुलेट की मांग रख दी। लेकिन जब दुल्हन पक्ष ने बुलेट देने में असमर्थता दिखाई तो दूल्हे और उसके पिता ने बारात लाने से मना कर दिया। दुल्हन पक्ष ने थाने में शिकायत की है।
मंगनी में दिए थे 2 लाख रुपये
ये मामला लिसाड़ीगेट थाना इलाके के उमर गार्डन का है। उमर गार्डन की रहने वाली आयशा परवीन की शादी खजूरी के रहने वाले जीशान से तय हुई थी। आयशा के घरवालों ने बताया कि मंगनी में उन्होंने दूल्हे को दो लाख रुपये नगद दे दिए थे। बुलेट देने में वो असमर्थ थे। इस बात पर दूल्हा पक्ष राजी भी हो गया था। लेकिन अचानक उन्होंने शादी के दिन बुलेट की डिमांड रख दी। जब दुल्हन के घरवालों ने बुलेट बाइक देने से इंकार किया तो दूल्हे जीशान ने बारात लाने से मना कर दिया। इतना ही नहीं इस शादी में बिचौलिए पर भी एक्टिवा स्कूटी मांगने का आरोप है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायती पत्र दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







