India बनेगा हेल्थटेक का हब, ग्रेटर नोएडा से शुरुआत, CM योगी ने संभाली कमान, आया ये बड़ा आदेश

- Rishabh Chhabra
- 18 Jun, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार राज्य को देश का मेडिकल डिवाइस निर्माण हब बनाने की दिशा में तेजी से कदम उठा रही है। इसी सिलसिले में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-28 में एक नई योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत अब मेडिकल उपकरण बनाने वाली यूनिट्स को सस्ती दरों पर औद्योगिक प्लॉट मिल सकेंगे।
क्या है योजना में खास?
YEIDA की इस नई योजना के तहत कुल 21 प्लॉट्स का आवंटन किया जाएगा:
16 प्लॉट्स 1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले हैं।
5 प्लॉट्स 2100 वर्ग मीटर के हैं।
इन प्लॉट्स का इस्तेमाल कैंसर केयर, रेडियोलॉजी, कार्डियक और किडनी से जुड़े उपकरण, इमेजिंग मशीनें, मेडिकल इंप्लांट्स जैसे आधुनिक मेडिकल डिवाइस बनाने के लिए किया जाएगा।
प्लॉट्स की कीमत और आवेदन प्रक्रिया
1000 वर्ग मीटर वाले प्लॉट की दर 7730 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है। यानी एक प्लॉट की कुल कीमत लगभग 77.30 लाख रुपये होगी।
इसके लिए आवेदन करते समय 7.73 लाख रुपये रजिस्ट्रेशन अमाउंट देना होगा।
2100 वर्ग मीटर वाले प्लॉट की कुल कीमत 1.62 करोड़ रुपये होगी, और इसके लिए 16.23 लाख रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन अमाउंट देना होगा।
इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 जुलाई 2025 है। इच्छुक निवेशक YEIDA की वेबसाइट या निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क बनेगा
यह योजना ग्रेटर नोएडा में बन रहे देश के सबसे बड़े मेडिकल डिवाइस पार्क का हिस्सा है। यह पार्क केंद्र और राज्य सरकार की साझा पहल से विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भारत को मेडिकल उपकरणों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और विदेशों से आयात पर निर्भरता घटाना है।
फिलहाल भारत में 70-80% मेडिकल डिवाइस विदेशों से मंगाए जाते हैं, लेकिन इस योजना के जरिए सरकार चाहती है कि अब ये उपकरण देश में ही बने।
रोजगार और कारोबार दोनों को मिलेगा बढ़ावा
YEIDA की यह योजना न सिर्फ मेडिकल इंडस्ट्री को आगे बढ़ाएगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर भी देगी।
ये प्लॉट्स यमुना एक्सप्रेसवे के पास हैं और कई बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे- जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, टॉय पार्क, MSME पार्क, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर इनसे भी जुड़े हुए हैं। यानी कि यहां पर इंडस्ट्री लगाने वालों को बेहतर कनेक्टिविटी, इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंच और वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं मिलेंगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *