यै कैसी पुलिस, गाजियाबाद के थाने में ही बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मारपीट की शिकायत करने पहुंचा था

- Nownoida editor1
- 19 Jun, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद में मनबढ़ों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस के पस्त दिख रहे हैं। मुरादनगर थाने के गेट पर बुधवार रात रवि शर्मा ( 35) की गोली बरसाकर हत्या कर दी गई। युवक को चार गोलियां मारी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन सवाल है कि थाने के सामने हत्या कर बदमाश कैसे भाग गए।
थाने के गेट पर पहुंचते ही शुरू कर दी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव मिल्क रावली निवासी रवि शर्मा बुधवार रात 10 बजे रास्ते से कार निकाल रहा था। जहां रवि शर्मा व अजय, मोंटी के बीच कार निकालने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी रवि शर्मा के घर पहुंचे और मारपीट की। मारपीट की शिकायत करने रवि शर्मा अपने भाई के साथ मुरादनगर थाने पहुंचा। तभी आधी रात थाने के गेट पर अजय व मोंटी ने रवि शर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चार गोली लगने से रवि शर्मा लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए। रवि को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रेप मामले में 15 दिन पहले ही जेल से छूटा था अजय
बता दें कि अजय चौधरी और रवि एक ही गांव के हैं। पुलिस की जांच पड़ताल में आया है कि गांव की एक लड़की से रेप के मामले में अजय को 6 माह पहले मुरादनगर पुलिस ने जेल भेजा था। 15 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था। जहां बुधवार रात बीच गांव में कार हटाने को लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ। अजय अपने दोस्तों को लेकर पिस्टल निकाल लाया। इसके बाद पहले रवि के साथ गांव में मारपीट की और फायरिंग की। जब रवि थाने में शिकायत करने पहुंचा तो अजय अपने साथियों के साथ पहले से ही गेट पर खड़ा था। रवि को देखते ही ताबड़तोड़ गोली बरसा दी।
भाई के सामने ही मारी गोली
विकास शर्मा ने रोते बिलखते हुए पुलिस को बताया कि रात में उसके बड़े भाई रवि शर्मा का गांव के ही अजय चौधरी और मोंटी से कार हटाने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों ने पहले गांव में मेरे भाई के साथ मारपीट की, फिर हमारे घर पर आकर घर के बाहर फायरिंग की। जब बड़े भाई के साथ मुरादनगर थाने में पहुंचा, इससे पहले भी हमने पुलिस को कॉल कर बुलाया था। हम थाने में रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे थे। वहां मोंटी और अजय थाने के गेट पर खड़े थे। दोनों ने देखते ही पिस्टल से रवि पर गोली चलानी शुरू कर दी। अंधेरा था और मैं पुल की तरफ भाग निकला, दोनों ने कई राउंड फायरिंग की। आकर देखा तो भाई खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा था। पुलिस को बताया भी था कि हमलावरों को पकड़ लो।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *