https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

शिकार की खोज में सुबह सुबह सड़क पर निकल जाती है ये लेडी डॉन, गुर्गे ऐसे करते थे सहयोग

top-news
शिकार की खोज में सुबह सुबह सड़क पर निकल जाती थी ये लेडी डॉन, गुर्गे ऐसे करते थे सहयोग
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: स्टील लूटने वाले गैंग का सेंट्रल नोएडा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गैंग की दो महिला सदस्य समेत 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों का सहयोग करने वाले नाबालिग को पुलिस ने संरक्षण में लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने लूट की स्टील से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रक और दो स्कॉर्पियो बरामद की है.

लूट के ये सामान बरामद

सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने स्टील लूटने वाले गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिला भी शामिल हैं. वहीं, इनकी मदद करने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने संरक्षण में लिया है. इनके पास से लूट की स्टील से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रक और दो स्कॉर्पियो बरामद की गई है. शातिर अपराधियों से लूट का माल बेचकर कमाए 70 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों ने मिलकर एक हफ्ते पहले स्टील से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.


महिला है गैंग की सरगना

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि थाना बिसरख पुलिस की टीम द्वारा एक बड़ी चोरी और लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है. इसमें कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. इसमें जो मुख्य अभियुक्त हैं उनका नाम तनु शर्मा है और उसका साथी है सिमरन. इन लोगों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम दिया था. कुल दस लोगों को पकड़ा गया है. 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है.

बंधक बनाकर लूट की घटना को देते थे अंजाम

उन्होंने कहा कि ये लोग सुबह के समय में ट्रक और ट्रॉली पर लदे सामानों की लूट या चोरी करते थे. एक मामले में इन लोगों ने पहले ड्राइवर को बंदी बनाया उसके बाद उसके पास से पांच टन स्टील और लोहे के आइटम को लूटा और फिर उसे बेचने का प्रयास किया. ये लोग चोरी और लूट के सामान को अलग-अलग जगहों पर ले जा कर बेचते थे. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *