https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greator Noida में 10 हज़ार के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामलों में दर्ज थे केस

top-news
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक प्रथम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक प्रथम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल एक फार्म हाउस के केयर टेकर से मारपीट और फायरिंग करने के मामले में माफिया रणदीप भाटी गैंग का 10,000/- रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

केयर टेकर से मारपीट के मामले में अमन भाटी अरेस्ट 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोतीपुर में सैनिक फार्म हाउस पर 18 दिसंबर 2024 को थार कार सवार युवकों द्वारा फार्म हाउस के केयर टेकर के साथ मारपीट की गयी। इसके साथ ही जान से मारने की नियत से फायरिंग भी की गयी थी। इस मामले में थाना इकोटेक प्रथम पर अभियोग पंजीकृत किया गया थ। मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मामले के वांछित 10000 रूपये/- के इनामिया अभियुक्त अमन भाटी पुत्र सत्यवीर भाटी को घरबरा अण्डरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

रणदीप भाटी गैंग का सदस्य है आरोपी अमन 

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अमन भाटी रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य भूपेंद्र का सहयोगी सदस्य है। जो निरंतर संगठित अपराध में लिप्त था। जो कि गैंग बनाकर अवैध उगाही करना, रंगदारी मांगना, अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करना व अवैध रूप से निर्माण कार्यों के ठेके लेना आदि गतिविधियों में सम्मिलित था। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *