अब गोरखपुर से आजमगढ़ सिर्फ 2 घंटे में पहुंच जाएंगे, 3.5 घंटे में लखनऊ, CM ने दिया तोहफा

- Nownoida editor1
- 20 Jun, 2025
गोरखपुर से आजमगढ़ की दूरियां आज से कम हो जाएंगी। इसके साथ ही गोरखपुर और आजमगढ़ से लखनऊ का सफर आसान हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ के फूलपुर तहसील में 91.352 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर दिया है। बहुप्रतीक्षित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 7283.28 करोड़ से हुआ है। सीएम योगी के उद्घाटन करने के बाद ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे आम जनता के लिए खोल दिया है। 91.35 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर को न सिर्फ लखनऊ से जोड़ेगा। अब गोरखपुर से आजमगढ़ पहुंचने में पांच नहीं महज दो घंटे लगेंगे।
लिंक एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में जोड़ा
बता दें कि आजमगढ़ से गोरखपुर की दूरी 100 किमी है। फूलपुर तहसील के चकिया सलारपुर से गोरखपुर की दूरी 160 किलोमीटर थी। लेकिन अब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में जोड़ दिया गया है। यह दूरी जहां आजमगढ़ से बढ़ रही है तो वहीं, चकिया सलारपुर से 70 किमी घट गई है। आजमगढ़ से करीब 60 किमी दूरी बढ़ी तो जरूर, लेकिन एक्सप्रेस-वे होने के कारण यात्रा सुगम होगी। अभी आजमगढ़ से गोरखपुर की 100 किमी की दूरी पांच घंटे में तय होती थी। लेकिन अब यह डेढ़ से दो घंटे में तय हो सकेगी। फूलपुर तहसील क्षेत्र से भी इतना ही समय लगेगा। आजमगढ़ डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे। प्रशासन व यूपीडा की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। करीब 10 हजार लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
37 गांवों से गुजरा लिंक एक्सप्रेस-वे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर के एनएच-27 पर जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है। यह एक्स्प्रेससवे गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ चार जिलों से होकर गुजर रहा है। यह एक्सप्रेसवे फोरलेन में बना है, जिसे भविष्य में सिक्सलेन तक किया जा सकेगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण दो पैकेज में हुआ है। गोरखपुर के जैतपुर से अंबेडकरनगर के फुलवरिया तक (48.317 किमी) और फुलवरिया से आजमगढ़ के सलारपुर तक (43.035 किमी) किया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *