गाजियाबाद में हाउस टैक्स बढ़ाने का विरोध, पार्षदों ने जताई आपत्ति तो पीछे पड़ गए नगर आयुक्त

- Nownoida editor2
- 20 Jun, 2025
Ghaziabad: गाजियाबाद नगर निगम का अजीबो-गरीब कारनामा सामने आ रहा है.
नगर आयुक्त हाउस टैक्स वृद्धि का विरोध करने वाले पार्षदों के पीछे पड़ गए हैं.
ग़लत तरीके से बढ़ाये गए टैक्स को लेकर पार्षद और पूर्व पार्षद टैक्स न देने के
लिए जनता को जागरूक कर रहे हैं. बढ़े हुए टैक्स की शिकायत मेयर, विधायक, संसद, नगर आयुक्त से हो रही.
पूर्व पार्षद के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई
बढ़े हुए हाउस टैक्स का विरोध कर रहे पार्षदों और पूर्व पार्षदों को परेशान किया जा रहा है. विरोध करने वाले पूर्व पार्षद के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है. निगम ने पूर्व पार्षद मनोज गोयल की दुकान पर बुलडोजर भेजकर कार्रवाई की. निगम के इंजीनियरों ने दुकान के बाहर पड़े मटेरियल को बुलडोजर से रौंद दिया.
पार्षद ने मेयर को लिखा पत्र
वार्ड 72 की पार्षद कुसुम गोयल ने मेयर से शिकायत की है कि नगर निगम की बैठक
में संपत्ति कर से संबंधित कोई प्रस्ताव पास नहीं किया गया था. जबकि कार्यवृत्ति
में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास दर्शाया गया है. जो बिल्कुल गलत है.
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा प्रस्तावित डीएम सर्किल रेट आधारित नई संपत्ति दरों के
बढ़े हुए प्रस्ताव को दिनांक 9 अक्टूबर 2024 की बैठक में पहले ही निरस्त किया जा
चुका है. इसके बावजूद हाउस टैक्स के बढ़े हुए बिल जारी किए जा रहे हैं.
आदेश को निरस्त करने की मांग
मेयर को लिखे पत्र में कुसुम ने लिखा है कि क्षेत्र की जनता द्वार हर रोज हमसे
यह सवाल पूछा जा रहा है कि किस आधार पर हाउस टैक्स बढ़ाया गया है. गाजियाबाद के
वेलफेयर एसोसिएशन और व्यापार मंडल हर रोज कहीं न कहीं ज्ञापन एवं प्रदर्शन कर रहे
हैं, जिसके कारण नगर निगम एवं पार्टी की छवि
खराब हो रही है. इसी विषय में 29 जुलाई को एक याचिका पर सुनवाई होनी है. पार्षद ने
मेयर से आग्रह किया कि 20 प्रतिशत छूट सितंबर तक बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द इस
विषय में बोर्ड की बैठक बुलाकर अंतिम निर्णय लिया जाए, जिससे
संपत्ति कर दाताओं के बीच भ्रम की स्थिति समाप्त हो.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *