https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida: मोबाइल शॉप में फिल्मी अंदाज़ में चोरी, पढ़ें दोस्ती-लालच और गिरफ्तारी की पूरी कहानी

top-news
नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मोबाइल चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मोबाइल चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी रितिक (18 वर्ष) और अमन (19 वर्ष) हैं, जो पुराने दोस्त हैं और बरौला क्षेत्र में अलग-अलग काम करते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुल 18 चोरी के मोबाइल फोन और उनकी एक्सेसरीज़ (चार्जर, केबल, पिन और वारंटी कार्ड) बरामद की है। इनकी कुल कीमत करीब 5 से 6 लाख रुपये बताई जा रही है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार, आरोपी रितिक बरौला स्थित PSA मोबाइल वर्ल्ड नाम की दुकान में काम करता था। काम के दौरान ही उसने देखा कि दुकान में काफी महंगे मोबाइल रखे होते हैं और वहां सुरक्षा के ज्यादा इंतजाम नहीं हैं। फिर उसने अपने दोस्त अमन के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई। 16 जून की रात को जब दुकान बंद हो रही थी, रितिक ने अपने दोस्त अमन को चोरी-छिपे दुकान के अंदर घुसा दिया और खुद दुकान मालिक के किरायेदार को दुकान की चाबी सौंप दी, ताकि किसी को उस पर शक न हो। अंदर छिपे अमन ने रात करीब 1:30 बजे के आसपास, जब इलाके में सन्नाटा था, दुकान के बगल की सीढ़ियों और बालकनी के रास्ते नीचे उतरकर मोबाइलों से भरा बैग बाहर निकाल लिया।

पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए चोर 

इस मामले को लेकर थाना सेक्टर-49 पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक मोबाइल चोरी में शामिल हैं और इन्हें बरौला के पास देखा गया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और चोरी के सारे मोबाइल व सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया।


लालच में आकर अमन ने रितिक का दिया साथ 

वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान अमन ने बताया कि रितिक उसका पुराना दोस्त है। जब रितिक ने चोरी की योजना बताई तो वह लालच में आ गया, क्योंकि उसे उम्मीद थी कि इतने सारे मोबाइल बेचकर मोटी रकम कमाई जा सकती है। दोनों ने तय किया था कि चोरी के मोबाइल कहीं बाहर बेचकर पैसे आपस में बांट लेंगे।

मोबाइल चोरी की बढ़ रही घटनाएं- पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन इस मामले में पीड़ित व्यापारी की सूचना और इलाके में निगरानी के चलते समय रहते आरोपियों को पकड़ लिया गया। दोनों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *