https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Hardoi: पिस्टल उठाई, कानून तोड़ा, अब ‘वीरांगना’ बना रही सियासत!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सीएनजी पेट्रोल पंप पर पिस्टल लहराने वाली युवती अरीबा खान का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। पहले इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा, अब राजनीतिक दलों की एंट्री ने इसे नया मोड़ दे दिया है।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल 15 जून को हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र स्थित एक सीएनजी पंप पर अरीबा खान अपने पिता एहसान खान और मां के साथ कार से गैस भरवाने पहुंची थीं। इसी दौरान पंपकर्मी रजनीश कुमार ने सुरक्षा कारणों से उन्हें गाड़ी से उतरने के लिए कहा। लेकिन इसी बात पर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि कार सवारों और पंपकर्मी के बीच बहस के बाद धक्का-मुक्की होने लगी। गुस्से में अरीबा सीधे कार की ओर भागी और अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल निकाल लाई। इसके बाद उसने वो पिस्टल पंपकर्मी के सीने पर तान दी। यह पूरा मामला वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

अरीबा और उसके पिता के खिलाफ दर्ज की गई थी एफआईआर

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद अरीबा खान और उसके पिता एहसान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। पुलिस ने पिस्टल को भी जब्त कर लिया। हालांकि, दो दिन बाद अरीबा और उनके पिता ने सफाई देते हुए कहा कि पंपकर्मी ने पहले अभद्रता की, बदतमीजी की और वह नशे में था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पिस्टल निकालना गलत था और ऐसा नहीं होना चाहिए था।

मामले ने लिया सियासी रंग, समर्थन में नेता 

इस मामले ने अब सियासी रंग ले लिया है। कांग्रेस और एआईएमआईएम के नेताओं का एक-एक डेलिगेशन अरीबा के घर पहुंचा। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय की अगुवाई में स्थानीय नेताओं ने अरीबा को सम्मानित किया और न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं, एआईएमआईएम के सेंट्रल महासचिव क़ारी मलिक मोनिस, संयुक्त सचिव शादाब अली और जिलाध्यक्ष शफी उस्मानी ने भी अरीबा से मुलाकात की और उसे रानी लक्ष्मीबाई और बेगम हज़रत महल की तस्वीरें भेंट कीं।

"अरीबा का कदम हर उस बेटी की आवाज, जो अन्याय के खिलाफ"

क़ारी मलिक मोनिस ने बयान दिया, "अरीबा का कदम सिर्फ उसका नहीं, बल्कि हर उस बेटी की आवाज है जो अन्याय के खिलाफ खड़ी होती है।" उन्होंने कहा कि पार्टी उसके साथ खड़ी है और न्याय की मांग करती है। वहीं, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने भी फोन पर अरीबा और उसके पिता से बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *