https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अब नोएडा के इस फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट अटकी, 45 मिनट तक अटकीं रहीं 6 राहगीरों की सांसें, जानिए कैसे बाहर आए

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गौतमबुद्ध नगर में लिफ्ट हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी तक सोसाइटी और कमर्शियल बिल्डिंगों में ऐसे मामले आते रहते थे। लेकिन अब तो फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट अटक गई। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बने फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में शुक्रवार की सुबह अचानक अटक गई। जिसकी वजह से छह लोग  45 मिनट तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे और मदद की गुहार लगाते रहे। डायल-112 पर सूचना मिलते ही सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस और पीआरवी मौके पर पहुंची और टेक्नीशियन की सहायता से लिफ्ट में फंसे सभी व्यक्तियों को बाहर निकलवाया। समय रहते रेस्क्यू से बड़ा हादसा होने से बच गया।
छह लोग लिफ्ट में फंसे थे
बता दें कि सेक्टर-141 स्थित एडवांट के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा पर सड़क पार करने के लिए बनाए गए फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट लगी है। एक्सप्रेसवे के व्यस्ततम फुटओवर ब्रिजों में से लिफ्ट का प्रयोग बड़ी संख्या में लोग करते हैं। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब राहगीर लिफ्ट से जा रहे थे तो बीच में अटक गई। जिसकी वजह से लिफ्ट में धर्मपाल सिंह (60) निवासी अमरोहा, अरविंद सिंह (33) निवासी मुरादाबाद, विकास सिंह (35) निवासी गाजियाबाद, बेनाम बादशाह (31) निवासी अलीगढ़, विशाल मलिक (44) निवासी बुलंदशहर, आकाश निवासी छपरौली फंस गए। लिफ्ट के अचानक रुकने से लोगों में दहशत फैल गई। 

समय पर पहुंचकर पुलिस ने सभी को निकलवाया
शोर मचाने पर जब कोई मदद नहीं मिली तो मोबाइल के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई। इस दौरान मौके पर जुटी भीड़ को नियंत्रित किया और तकनीशियन को मौके पर बुलाया। बीच में फंसी लिफ्ट को तकनीशियन ने किसी तरह ऊपर खींचा। इसके बाद लिफ्ट में फंसे हुए व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। लिफ्ट में फंसे लोगों ने कहा कि  अगर पुलिस समय पर न आती तो अनहोनी हो सकती थी। गौरतलब है कि फुटओवर ब्रिजों की लिफ्टें अक्सर खराब होने की खबरें आती रही हैं। कुछ दिनों पहले भी बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी की लिफ्ट में एक परिवार फंस गया था।  पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला था।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *