Mahakumbh में करेंगी Seema Haider परिवार संग स्नान, संगम में चढ़ाएंगी ये ख़ास चीज, आप भी पढ़ें

- Nownoida editor3
- 20 Jan, 2025
साल 2023 में गैर कानूनी तरीके से भारत पहुंची सीमा हैदर अब सीमा सचिन मीणा बन चुकी हैं. वहीं पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने पड़ोसी देश की सरकार से अपने बच्चों से मिलने और उन्हें अपने पास रखने में मदद की अपील की है. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में गुलाम हैदर ने अपने संदेश में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से इंसाफ की गुहार लगाई. आपको बता दें कि गुलाम हैदर अपने पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी की मदद से 2023 से ही अपने बच्चों की कस्टडी की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच फिलहाल सीमा और सचिन प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने वाले हैं.
जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं सीमा
दरअसल सीमा हैदर प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इस बीच उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें सीमा हैदर ने कहा है कि महाकुंभ जाने की मेरी इच्छा थी, लेकिन प्रेग्नेंसी के कारण नहीं जा सकती हूं. सचिन ने भी कहा कि अभी सीमा को मेरी जरूरत है. उसका ध्यान रख रहा हूं लेकिन फरवरी में सचिन प्रयागराज जाऊंगा. सीमा ने कहा कि मेरे भैया और हमारे वकील एपी सिंह भी प्रयागराज जा रहे हैं, तो हमने उनसे अपील की है कि वो हमारी तरफ से संगम में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ा दें.
महाकुंभ में जाने की बड़ी इच्छा- सीमा
सीमा हैदर ने कहा कि महाकुंभ इतना भव्य हो रहा है, मेरा भी बहुत मन था वहां जाने का, लेकिन मैं नहीं जा पा रही हूं. ठंड कम होते ही सचिन जाएंगे, मैं यहां से ही महाकुंभ के दर्शन कर रही हूं. रोज हर पल की जानकारी मोबाइल से देखती रहती हूं, लेकिन हम वहां जरूर जाएंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *