अडाणी इंटरप्राइजेज को नोएडा प्राधिकरण से झटका, सब लीज से किया इनकार, मांगे इतने पैसे
- Sajid Ali
- 21 Jun, 2025
Noida: अडाणी ग्रुप को नोएडा प्राधिकरण से झटका लगा है. प्राधिकरण
ने सब लीज करने से इनकार कर दिया है. प्राधिकरण का मानना है कि यह पोस्ट अलॉटमेंट
बेनिफिट की श्रेणी में आता है. अब अडाणी इंटरप्राइजेज को नोएडा के सेक्टर- 80 में
अपना डेटा सेंटर खुद से बनाना होगा.
अडाणी इंटरप्राइजेज के अनुरोध को ठुकराया
नोएडा प्राधिकरण ने अडाणी ग्रुप को सब लीज कराने के लिए 11 करोड़ रुपए की मांग
ट्रांसफर चार्ज के रूप में की है. आवंटी की ओर से इसमें छूट देने के लिए बार-बार
अनुरोध किया जाता रहा. जिसे प्राधिकरण ने नहीं माना. प्राधिकरण की ओर से इसे लेकर
चिट्टी भेजी गई, जिसमें पोस्ट अलॉटमेंट
बेनीफिट का जिक्र है.
सब लीज को पहले दी थी मंजूरी
सेक्टर- 10 में अडाणी इंटरप्राइजेज को 10 एकड़ जमीन दी गई थी. यह जमीन 70
करोड़ रुपए में दी गई थी. इस जमीन पर छह साल में डेटा सेंटर स्थापित करना था.
लेकिन पिछले साल अगस्त महीने में अडाणी इंटरप्राइजेज और एजकॉनेक्स को संयुक्त रूप
से उसी जमीन पर डेटा सेंटर बनाने के लिए सबलीज को मंजूरी प्राधिकरण ने दी थी.
सब लीज चार्ज के रूप में मांगे 11 करोड़
इसी साल मार्च महीने में नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें इस फैसले को पलट दिया गया. क्योंकि
प्राधिकरण की ओर से सब लीज जार्ज के रूप में जो 11 करोड़ रुपए मांगे गए, उसे लेकर कंपनी की ओर से लगातार छूट देने का आग्रह किया जाता रहा, जिसे प्राधिकरण ने मानने से इनकार कर दिया है. अडाणी ग्रुप के बार-बार
अनुरोध करने के बाद यूपी के मुख्य सचिव और नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने इसमें
हस्तक्षेप किया.
खुद बनाना होगा डेटा सेंटर
अडाणी इंटरप्राइजेज को स्पष्ट कर दिया गया है कि जब तक परियोजना चालू न हो
जाती तब तक भूखंड ट्रांसफर की अनुमति नहीं दी जाएगी. अभी तक कंपनी की ओर से मैप भी
अप्रूवल के लिए आवेदन नहीं दिया गया है. परियोजना अभी शुरू नहीं हुआ है, जमीन आवंटन के दौरान स्पष्ट रूप से जिक्र
किया गया है कि जमीन आवंटन की तारीख से पांच साल के अंदर परियोजना को चालू करना
है. प्राधिकरण के सख्त रवैये के बाद अब अडाणी ग्रुप को खुद डेटा सेंटर स्थापित
करना होगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







