https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

गाजियाबाद में तेज रफ्तार बस ने दो बाइक को रौंदा, चार लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Ghaziabad: गाजियाबाद में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां पर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया. तेज रफ्तार बस की चपेट में दो मोटरसाइकिल आई. दोनों मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे, सभी घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो बाइक को रौंदा

गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में सेठ मुकुंद लाल कॉलेज के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने दो मोटरसाइकिल को रौंद दिया. दोनों ही मोटरसाइकिल पर दो-दो लोग सवार थे. सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस और राहगीरों ने कराया घायल जनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

दो बाइक पर सवार थे चार लोग

गाजियाबाद सेठ मुकंद लाल कॉलेज के पास तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही एक बुलेट और हीरो पैशन मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. पैशन बाइक पूरी तरह से बस के नीचे आ गया, जिससे लोगों के घायल होने के साथ-साथ बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बुलेट का पिछला हिस्सा बस में फंस गया. बुलेट पर भी दो लोग सवार थे, जो घायल हो गए, वहीं बाइक भी क्षतिग्रस हो गई है.

हादसे के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा

सड़क हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों के अस्पताल भेजने के साथ-साथ बस को अपने कब्जे में ले लिया. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को कंट्रोल किया. सड़क पर जाम की स्थिति न हो इसे लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. क्योंकि घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *