https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

DDA की नई पर्यटन पेशकश! अब ज़मीन से नहीं, आसमान से देखिए दिल्ली

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

दिल्ली के लोगों के लिए एक शानदार और रोमांचक खबर सामने आई है! जी हां अब बहुत जल्द दिल्लीवालों को अपने ही शहर का खूबसूरत नजारा आसमान से देखने का मौका मिलने वाला है। दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राजधानी में टेदर्ड हॉट एयर बैलून (Tethered Hot Air Balloon) की सवारी शुरू करने की तैयारी कर ली है। इस अनोखी और रोमांचक योजना का मकसद दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों को एक नया अनुभव देने से है। 

क्या है ये योजना?

डीडीए ने इस योजना के लिए देश की अनुभवी कंपनियों से ई-टेंडर के जरिये प्रस्ताव मांगे हैं। इस परियोजना के तहत दिल्ली के कुछ चुनिंदा स्थानों पर टेदर्ड हॉट एयर बैलून लगाए जाएंगे। यह बैलून रस्सियों के सहारे जमीन से बंधा होगा, जिससे यह एक निश्चित ऊंचाई तक जाकर वहीं पर रुक जाएगा। यानी यह बैलून उड़ता तो है, लेकिन हवा के साथ दूर नहीं जाता। इससे लोग पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।

कहां से और कैसे शुरू होगी योजना?

डीडीए के स्पोर्ट्स कमिश्नर के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को दो चरणों में शुरू किया जाएगा। पहले चरण में कंपनियों को योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी और फिर तकनीकी और वित्तीय बिड मंगाई जाएगी। इसके लिए 27 जून को दोपहर 3 बजे सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक अहम बैठक रखी गई है, जहां इच्छुक कंपनियों को योजना की पूरी जानकारी दी जाएगी।

टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई तय की गई है, जबकि 8 जुलाई को तकनीकी बोलियां खोली जाएंगी। डीडीए ने स्पष्ट किया है कि केवल वही कंपनियां बोली में हिस्सा ले सकती हैं जिनके पास इस तरह के प्रोजेक्ट्स का पूर्व में भी अनुभव रहा हो।

सुरक्षा को दी जाएगी प्राथमिकता

डीडीए की ओर से साफ कहा है कि इस योजना में सुरक्षा सर्वोपरि होगी। चूंकि बैलून जमीन से रस्सियों के सहारे बंधा रहेगा, इसलिए हवा में बहकर दूर जाने का कोई खतरा नहीं होगा। सवारी को संचालित करने वाली कंपनियां इस क्षेत्र में अनुभवी होंगी, जिससे यात्रियों को पूरी सुरक्षा के साथ एक यादगार अनुभव मिलेगा।


दिल्लीवासियों के लिए एक नए तरह का मनोरंजन

यह परियोजना दिल्लीवासियों के लिए एक नए तरह का मनोरंजन और पर्यटन लेकर आएगी। परिवार, दोस्त और पर्यटक इस सवारी के ज़रिए दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों और हरियाली को ऊपर से देख पाएंगे। चाहे इंडिया गेट हो, कुतुब मीनार या यमुना नदी — यह नजारा कुछ अलग ही अनुभव देगा।

देश के कुछ ही शहरों जैसे जयपुर, लोनावला और आगरा में इस तरह की हॉट एयर बैलून सवारी पहले से उपलब्ध है। अब दिल्ली भी इस लिस्ट में शामिल होने जा रही है।


यह पहल ना केवल दिल्ली के पर्यटन को नई ऊंचाई देगी, बल्कि दिल्लीवासियों को भी एक नया और रोमांचक अनुभव देगी। जल्द ही राजधानी के लोग आसमान से अपने शहर को देख पाएंगे और वो भी पूरी सुरक्षा के साथ।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *