Noida News, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नोएडा महानगर अध्यक्ष बने चौधरी सुशील अवाना

- Nownoida editor1
- 23 Jun, 2025
Noida: एक कार्यक्रम में हाजीपुर गांव के चौधरी सुशील अवाना को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का नोएडा महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी ऋषिपाल अवाना ने की।
समाज के युवाओं से नशाखोरी से दूर रहने की अपील
महासभा के मीडिया प्रभारी चेनपाल प्रधान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर नागर ने संगठन को मजबूत करते हुए नोएडा महानगर का चौधरी सुशील अवाना को अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ ही समाज के युवाओं से हमेशा नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया और शिक्षा पर जोर देने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करें और समस्त राजनीतिक दलों द्वारा समाज के लोगों की अवहेलना संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।
प्रदेश के संगठन महामंत्री अमरजीत चौधरी ने समाज में जन्मे महान पुरुषों के पद चिन्हों पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि समाज में जन्मे धन सिंह कोतवाल गुर्जर जैसे महान योद्धा पैदा हुए हैं, उनके पद चिन्हों पर चलकर देश की सेवा करें।
समाज के लिए युवाओं को आगे आना होगा
प्रदेश के महामंत्री चेनपाल प्रधान ने कहा कि समाज से बुराइयों को समाप्त करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी ने समाज और संगठन के साथ चलने का युवाओं से आह्वान किया। उन्होंने अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के साथ नोएडा का गुर्जर समाज हमेशा साथ रहेगा एवं जो समाज के युवा साथियों से और बुजुर्गों से यह अपील करते हुए संगठन को मजबूत करने की शपथ दिलाने का काम किया। सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कृष्ण पाल गुर्जर ने समाज के सरदारों से यह अपील की समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अपने किसी भी प्रतिष्ठान किसी भी रूप में मदद करने का काम करें। समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का काम करें, सभा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अमरीश चपराना ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष चौधरी सुशील अवाना ने महासभा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास दिलाया संगठन और समाज ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसकी ईमानदारी और निष्ठा भाव से संगठन और समाज को मजबूत करने का काम करूंगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष रिशिपाल अवाना ने सभा को आश्वस्त किया जो आपने सुशील अवाना को जिम्मेदारी दी है, उस पर यह समाज संगठन को विश्वास दिलाता है कि नोएडा में संगठन मजबूत करने का काम करेंगे।
सभा में उपस्थित मेरठ जिले के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भड़ाना एडवोकेट रघुराज अवाना पाला प्रधान ओमप्रकाश सुंदर बाबा ओमवीर नेताजी पदम नगर कुलदीप भाटी जॉनी भाटी राजीव अवाना नीरज चौधरी राहुल तंवर सुरेश कसाना नरेंद्र अंबावता संदीप बनाना अमित भड़ाना रोहित कुमार विक्की बाईसोया मोहित अवाना मनोज दीवाना दीपक अवाना गजेंद्र चौधरी मांगेराम की नकुल सतपाल भाटी सतपाल अवाना सोनू भाटी ओम देव खरी सतवीर सिंह राजेंद्र धर्मवीर पहलवान ज्ञानेंद्र सोमेंद्र कसाना एवं सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *