ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, 27वीं मंजिल से गिरकर दो भाइयों की दर्दनाक मौत, जानिए कौन गुनहगार
Accident in Greater Noida
- Shiv Kumar
- 23 Jun, 2025
Greater noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हो गया है। दनकौर थाना क्षेत्र में मजदूरी करने गए दो चचेरे भाइयों की निर्माण अधीन बिल्डिंग की 27th फ्लोर से गिरकर मौत हो गई ।बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने खूब जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवाया।
गांव के लोगों के साथ काम करने आए थे दोनों भाई
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद जिले के थाना मसूरी क्षेत्र के मोहिउदीनपुर ढाबरसी गांव स्थित ईदगाह रोड निवासी आमिर और नवाजिश उर्फ सुहेल दोनों चचेरे भाई थे। दोनों शनिवार को कोतवाली क्षेत्र में यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 25 स्थित बिल्डर की साइट पर काम करने पहुंचे थे।
अचानक बिजली जाने से दोनों का पैर फिसला
दोनों की पिता गांव में है वेल्डिंग का काम करते हैं, ऐसे में दोनों गांव के अन्य साथियों के साथ निर्माण दिन बिल्डिंग पर वेल्डिंग का काम करने पहुंचे थे। शनिवार को काम करने खत्म होने के बाद सभी 27 मंजिल से नीचे उतरने वाले थे, तभी अचानक बिजली कट गई और अंधेरा फैल गया। सभी मजदूर तो नीचे उतर गए लेकिन आमिर और सुहैल का नीचे उतरते समय पैर फिसल गया और दोनों नीचे जमीन पर गिर पड़े। जब कुछ देर तक अमीर और सुहैल नहीं दिखे तो साथियों ने तलाश की तो दोनों के शव खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले।
परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा
घटना की जानकारी मिलने पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिल्डर को भी बुला लिया। इसके बाद बिल्डर द्वारा मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और नौकरी का आश्वाशन दिया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि बिल्डर द्वारा मुआवजा और नौकरी मिलने के बाद परिजन शांत हो गए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







