मैट्रिमोनियल साइट से हुई दोस्ती, प्यार चढ़ा परवान, फिर 4 लाख लेकर ऐसे हो गया फुर्र
- Sajid Ali
- 25 Jun, 2025
Noida: नोएडा में एक महिला के साथ शादी के नाम पर 4 लाख रुपए की
ठगी हुई है. महिला की दोस्ती एक मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से हुई थी. पीड़ित
महिला बैंक में मैनेजर है. जिबकि ठगने वाला खुद को मेजर बताता था. महिला से पैसे
लेने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया,
जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ.
मैट्रिमोनियल साइट से दोस्ती
घटना के बारे में बताया जाता है कि नोएडा के सेक्टर- 25 में रहने वाली एक
महिला, जो कि बैंक मैनेजर है.
उसकी दोस्ती मैट्रिमोनियल साइट से रोहित नाम के युवक से हुई. वह खुद को सेना में
मेजर बताता था और दिल्ली के ताजपुर का रहने वाला बताता था. दोस्ती आगे बढ़ी,
बात शादी तक पहुंची. आरोपी ने महिला को विश्वास दिलाने के लिए सेना
की वर्दी में कई तस्वीरें भेजी थी.
सेना में मेजर होने का दावा
जब भी महिला रोहित से उसके बारे में और डिटेल मांगती थी तो वह कहता कि वह
केंद्र सरकार के अधीन स्पेशल फोर्स में है. इसकी डिटेल पोर्टल पर नहीं दी जाती है.
महिला जब भी आरोपी के साथ मिलती थी तो वह कश्मीर और पीओके ऑपरेशन की बात दूसरे
लोगों के साथ फोन पर करता रहता था. फिर स्पेशल ड्यूटी के नाम पर कुछ दिनों के लिए
गायब हो जाता था.
बहन की शादी के लिए मांगे 4 लाख
बहन की शादी के लिए आरोपी ने पीड़िता से चार लाख रुपये मांगे. उसने कहा कि
बचपन में ही उसके परिवार के लोगों की मौत हो गई थी, इसलिए उसकी बहनों की पढ़ाई और शादी की जिम्मेदारी उसी की है.
जब महिला ने उसे चार लाख दो हजार रुपए दे दिए तो उसने पैसे मिलने के बाद अपना फोन
बंद कर लिया. मोबाइल बंद होने पर महिला को शक हुआ. इस तरह से ठगी की शिकार महिलाओं
से बात की तब उसे भी एहसास हुआ कि उसके साथ भी फ्रॉड हुआ है.
20 थाना में शिकायत
फिर महिला सेक्टर- 20 थाना में शिकायत लेकर पहुंची और वहां पर नामजद आरोपी के
खिलाफ केस दर्ज किया. आरोपी द्वारा दिया गया पता भी फर्जी निकला वह वहां पर नहीं
रहता है. इधर पुलिस मामले की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुट गई है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







