मेरठ में ऑनर किलिंग! खेत में मिला खून से लथपथ शव, मृतक के भाई ने किया सनसनीखेज खुलासा
- Sajid Ali
- 25 Jun, 2025
Meerut: मेरठ में एक ऑनर
किलिंग का मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के भाई ने गोली मारकर
हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया. बुधवार को शव
मिलने के बाद मामले का खुलासा हुआ. मृतक के भाई ने प्रेम प्रसंग में हत्या की बात
कही है.
खेत में मिला शव
मेरठ के गंगानगर थाना इलाके के अमेहडा गांव के जंगल एक खेत में हर्ष नाम के
युवक का शव पड़ा हुआ मिला. आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर एसपी
देहात राकेश कुमार मिश्रा, सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और
पूरे मामले की जांच पड़ताल की.
मृतक के भाई ने लगाया ये आरोप
बताया जा रहा है कि मृतक हर्ष मंगलवार शाम 6 बजे घर से निकाला था उसके बाद घर वापस नहीं लौटा था. उसके
छोटे भाई हनी ने बताया कि गांव के ही रहने वाले साहिल ने उसकी दो दिन पहले पिटाई
की थी. बताया जा रहा है कि मृतक हर्ष साहिल नाम के आरोपी की बहन से फोन पर बात
करता था. दोनों का प्रेम प्रसंग था. जिसका विरोध करते हुए साहिल ने अपने साथियों
के साथ उसकी पिटाई भी की थी.
लिए गए फॉरेंसिक सैंपल
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहले क्राइम सीन को सील किया. उसके बाद फॉरेंसिक
टीम को बुलाया गया. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किया है. वहीं, घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल
गई. मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. फिलहाल पुलिस ने शव को
अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल
में जुट गई है. परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.
सभी एंगल पर जांच
एसपी देहात राकेश मिश्र ने कहा कि खेत में शव होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. शव
को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की हर एंगल से
जांच कर रही है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







