https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेनो प्राधिकरण के ऑफिस में बैठकर कर रहा था ये घिनौना काम, सच सामने आते ही चली गई नौकरी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने काम में लापरवाही बरतने और अनियमितता करने वालों को एक सख्त संदेश दिया है. प्राधिकरण ने एक एजेंसी कर्मी के खिलाफ गंभीर अनियमितता के मामले में कार्रवाई की है. उसे तत्काल प्रभाव से काम से हटा दिया गया और एजेंसी के पास वापस भेज दिया गया है.

लगातार मिल रही थी शिकायतें

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में सहायक प्रबंधक के पद पर काम करने वाले एक एजेंसी कर्मी मो० नाजिम खां के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थी कि वे ना सिर्फ काम में लापरवाही बरत रहे हैं बल्कि प्राधिकरण के साख को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. मो. नाजिम खां पर आरोप है कि उन्होंने जिन क्षेत्रों में कार्य किया, वहां अवैध अतिक्रमण को न केवल नजरअंदाज किया बल्कि उसे बढ़ावा भी दिया, जिससे न केवल शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई, बल्कि प्राधिकरण की साख को भी ठेस पहुंची. इन गतिविधियों को लेकर उच्च अधिकारियों तक कई स्तरों पर शिकायतें पहुंची थीं, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई.


जांच के दौरान सच्चाई सामने

जांच के दौरान मो० नाजिम खां से स्पष्टीकरण मांगा गया. उनके जवाब से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए, बल्कि उन्होंने जवाब को निरर्थक भी बताया. जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि प्रथम दृष्टया मो. नाजिम खां दोषी पाए गए हैं और उनके कार्य व्यवहार ने प्राधिकरण की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है.

प्राधिकरण ने की कड़ी कार्रवाई

तथ्यों और जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राधिकरण ने मो. नाजिम खां को हटाने का फैसला लिया और उन्हें अपने एजेंसी को वापस भेज दिया. प्राधिकरण के इस फैसले को एक सख्त और स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की अनियमितता, उदासीनता या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह कार्रवाई प्राधिकरण की पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *