नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी का नक्शा पास, सीएम योगी से मिलेंगे बोनी कपूर, जल्द होगा शिलान्यास

- Nownoida editor2
- 26 Jun, 2025
Noida: यमुना प्राधिकरण ने फिल्म सिटी के पहले चरण का नक्शा पास कर दिया है.
शुक्रवार तक फिल्म सिटी के काम शुरू होने के तारीख का ऐलान हो सकता है. शुक्रवार
को लखनऊ में बोनी कपूर और यमुना प्राधिकरण के अफसर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनसे
समय मांगेंगे.
सीएम योगी से मिलेंगे बोनी कपूर
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद तारीख का ऐलान हो सकता है. फ़िल्म सिटी बनाने
वाले बोनी कपूर शुक्रवार को CM योगी मिलकर शिलान्यास के लिए समय मांगेंगे. पहले चरण में
स्टूडियो, होटल, ग्रीन पार्क, म्यूज़ियम समेत कई काम होंगे. आने वाले
दो सालों में फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है.
सीएम से मुलाकात के बाद शिलान्यास की तारीख
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि फिल्म सिटी के लिए जितनी भी
बाधाएं थी सभी दूर हो गई है. सबसे बड़ी बाधा ये थी कि कंसेशन एग्रीमेंट साइन हो
जाए, वो हो गया. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ले आउट
बनकर नहीं आ रहे थे, जो बार रिजेक्ट करना पड़ा, तीसरी बार में ले आउट पास हुए. फेज वन का मैप अप्रूव हो गया है. बोनी कपूर
सीएम योगी से मिलेंगे फिर शिलान्यास का डेट मिलेगा. कुछ ही दिनों में जल्दी से यह
सूचना भी मिल जाएगी कि किस दिन शिलान्यास होगा.
1600 करोड़ की लागत
बोनी कपूर
की कंपनी और भूटानी ग्रुप मिलकर इस प्रोजेक्ट को विकसित करेंगे. पहले चरण में 230 एकड़
क्षेत्र में फिल्म सिटी का निर्माण होगा. इस पर लगभग 1600 करोड़
रुपए की लागत आएगी. कंपनी ने यमुना प्राधिकरण में नक्शा जमा कर
दिया है. प्राधिकरण ने इसे मंजूरी भी दे दी है.
10 लाख का
हर दिन जुर्माना
यमुना
प्राधिकरण के सीईओ के अनुसार, फिल्म सिटी के निर्माण की समय सीमा शुरू हो
चुकी है. 9 जून से गिनती शुरू हो गई है. कंपनी को 18 महीने के भीतर
निर्माण कार्य शुरू करना होगा. इस अवधि में काम शुरू न
होने पर कंपनी को प्रतिदिन 10 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा.
हर हाल में
इसी महीने होगी शुरुआत
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि फिल्म सिटी के अप्वान्टेड डेट तय हो चुकी है. इसका मतलब है कि निर्माण की समय सीमा शुरू हो चुकी है. फेज वन की समय सीमा 18 महीने की है, यानी कि 18 महीने की जो घड़ी है, 9 जून से शुरू हो गई है. फिल्म सिटी, फिल्म फैसिलिटी और फिल्म इंस्टीट्यूट का निर्माण शुरू 18 महीने के अंदर शुरू कर देना है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *