कथावाचक प्रकरण में यादव समाज में उबाल, पथराव कर पुलिस की गाड़ी तोड़ी, एक दर्जन उपद्रवी गिरफ्तार

- Nownoida editor1
- 27 Jun, 2025
इटावा: बकेवर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण बाहुल्य ग्राम दादरपुर निवाड़ी में बीते दिनों कथावाचकों के साथ किए गए अमानवीय कृत और की पिटाई को लेकर गुरुवार को यादव समाज के संगठन के सैकड़ों लोगों ने बकेवर थाने का घेराव कर पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया,जिसमें पुलिस की एक सरकार गाड़ी टूट गई। पुलिस ने हंगामा बढ़ता देख अन्य थानों का पुलिस फोर्स बुला लिया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे करीब एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया है।
अहीर रेजिमेंट ने किया सड़क जाम
अहीर रेजिमेंट के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। कथावाचक के साथ हुई घटना में दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाकर रवाना किया है। प्रदर्शनकारी आगरा कानपुर नेशनल हाईवे की ओर बढ़ गए हैं। यादव समाज संगठन के अध्यक्ष गगन यादव ने कथावाचक के साथ हुए अमानवीय कृत और पिटाई मामले का विरोध जताया था। उन्होंने गुरुवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ इटावा आने का ऐलान किया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रस्ते में आगरा ही गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में कई जिलों से यादव समाज के लोग इटावा पहुंचे। और यादव समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए गगन यादव को छोड़े जाने की मांग शुरू करदी।
थाने का किया घेराव
आक्रोशित यादव समाज के लोगों का कहना है कि कथावाचकों के खिलाफ की गई कार्रवाई को वापस लिया जाए। कथावाचकों के साथ मारपीट करने वाले सभी को गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए गए। बकेवर थाने के घेराव की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी, सीओ समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर थाने से हटाया गया।
पुलिस ने लोगों को खदेड़ा
वहीं, आक्रोशित यादव समाज संगठन के लोगों ने घटना स्थल ग्राम दादरपुर निवाड़ी की ओर रुख कर लिया। यह हुजूम गांव को जाने वाले सड़क मार्ग पर पहुंचता. इससे पहले पुलिस और आक्रोशित यादव समाज के युवाओं के बीच तनातनी हो गई. जिसके बाद जो वबाल हुआ वह भगदड़ में बदल गया। पुलिस को मजबूर होकर लोगों को खदेड़ना पड़ा। उधर, यादव समाज के अध्यक्ष गगन यादव ने कथावाचक की पिटाई मामले में मोर्चा खोल दिया। पुलिस ने इसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली। इससे नाराज सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *