https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

एयरपोर्ट के पास स्थापित होगी EV कंपोनेंट बनाने वाली 150 यूनिट, 100 एकड़ जमीन के लिए LOI जारी

top-news
एयरपोर्ट के पास स्थापित होगी EV कंपोनेंट बनाने वाली 150 यूनिट, जमीन के लिए LOI जारी
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: ग्रेटर नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 100 एकड़ जमीन में ईवी यूनिट बनाई जाएगी. यहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट बनाने वाली 150 कंपनियां अपनी यूनिट लगाएगी. इससे यहां पर तीन हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. यमुना प्राधिकरण सेक्टर- 8 में 100 एकड़ जमीन दे रही है. इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है.

150 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगेगी

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि सेक्टर- 8 में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है. ट्रस्ट को लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने प्राधिकरण को बताया है इस क्लस्टर में करीब 150 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई जाएंगी, जिसमें तीन हजार से अधिक लोगों को रोजगाल के अवसर मिलेंगे. सीईओ ने कहा कि यमुना प्राधिकरण इससे पहले भी कई ट्रस्ट और पार्कों के लिए भूमि आवंटित कर चुका है.

रॉयल इनफील्ड बनाएगी ईवी बैटरी

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0, मेडिकल डिवाइस पार्क, टॉय पार्क, डेटा सेंटर, अपैरल पार्क, आईटी पार्क के लिए प्राधिकरण भूमि आवंटित कर चुका है. वहीं, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि रॉयल इनफील्ड की ईवी बैटरी बनाने वाली एक स्टार्टअप को 10 हजार वर्ग मीटर जमीन दी जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर- 2.0 में सेक्टर- 10 में इसके लिए 206 एकड़ जमीन आवंटित की जा रही है.

इन्हें भी दी गई जमीन

यहां पर 50 एकड़ जमीन हैवल्स को भी दी जा चुकी है. इसके साथ ही तीन और फार्मों को भी यहां पर जमीन दी गई है. इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर, एलईडी लाइटिंग पैनल और संबंधित सौर आधारित तकनीकों के निर्माण के लिए नीं जस इलेक्ट्रिक को सेक्टर दस में लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया है. अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ईवी यूनिट हब बनाने की तैयारी चल रही है. वहीं, फिल्म सिटी के निर्माण की अड़चने भी खत्म हो गई है. जल्द ही उसका शिलान्यास भी होगा.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *