https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ओल्ड एज होम से बुजुर्गों का रेस्क्यू, दनकौर किए गए शिफ्ट, जानिए कैसे सामने आया सच

top-news
ओल्ड एज होम से बुजुर्गों का रेस्क्यू, दनकौर किए गए शिफ्ट, जानिए कैसे सामने आया सच
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा के वृद्ध आश्रम से बुजुर्गों लोगों का रेस्क्यू किया गया. इस दौरान समाज कल्याण विभाग की टीम और महिला आयोग की टीम के सदस्य मौजूद रहे. सभी को दनकौर के पास सरकारी वृद्ध आश्रम में रखा जाएगा. वृद्ध आश्रम में करीब 40 बुजुर्ग बेहद खराब स्थिति में मिले थे. नोएडा के सेक्टर- 55 में आनंद निकेतन वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं और पुरूषों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था.  

सरकारी ओल्ड एज होम में शिफ्ट किए गए सभी बुजुर्ग

शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर-55 स्थित ओल्ड ऐज होम पर बड़ी कार्रवाई की गई. राज्य महिला आयोगसमाज कल्याण विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ओल्ड एज होम पर छापेमारी की थी. यहां पर 40 बुजुर्ग बुरे हालत में रह रहे थे. उनका रेस्क्यू किया गया. यहां पर एक बुजुर्ग महिला को हाथ बांधकर कमरे में बंद कर रखा गया था. बुजुर्गों को सरकारी ओल्ड एज होम में शिफ्ट किया गया है.

नर्स निकली 12वीं पास

समाज कल्याण विभाग की नित्य द्विवेदी ने बताया कि ओल्ड एज होम के संचालक 2.5 लाख रुपये डोनेशन और 6 हजार महीना वसूलते थे. हर बुजुर्ग से भारी रकम लेते थे, बावजूद यहां पर कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं है. यहां पर छापेमारी के दौरान मल-मूत्र में सने कपड़ों में बुजुर्ग मिले हैं. रेड के दौरान मौके पर एक महिला खुद को नर्स बताती मिलीजांच में वह सिर्फ 12वीं पास निकली.

वायरल वीडियो पर एक्शन

वीडियो वायरल होने पर लखनऊ से कार्रवाई की सूचना आई. वीडियो में बुजुर्ग महिला के हाथ बंधे होने का मामला सामने आया था. लखनऊ समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर गुप्त रूप से छापेमारी ही. जिसके बाद ओल्ड एज होम में कई तरह की अनियमितता पाई गई. छापेमारी के बाद ओल्ड एज होम को सील कर दिया गया. इसमें बुजुर्गों के परिजनों की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है. कई रईस परिवारों के माता-पिता यहां पर रह रहे हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *