DATING APP से करते थे दोस्ती, मिलने बुलाते और फिर करते ऐसा कांड, 6 गिरफ्तार

- Nownoida editor2
- 27 Jun, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने GRINDR GAY DATING APP के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करने और यूपीआई के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये लोग दोस्ती कर मिलने के लिए बुलाते थे फिर उनके साथ मारपीट कर उसके मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर लेते थे.
6 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड
के पास से विशाल, शिवम, यश, मोहित सिंह सोलंकी, अमन और
सूरज को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के 19,500 रुपये
नगद, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस,
घटना में प्रयुक्त एक हुंडई ओरा कार बिना नम्बर प्लेट, घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन और दो अवैध चाकू बरामद हुए हैं.
ऐसे जाल में फंसाते
ये सभी शातिर किस्म के अपराधी हैं जो GRINDR GAY
DATING APP के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर उनको विश्वास में लेकर
उन्हे मिलने के लिए बुलाते है और उनके साथ मारपीट कर पैसे व मोबाइल फोन छीनकर
यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं, फिर
उस व्यक्ति को डरा धमकाकर भगा देते हैं. अमन और सूरज ट्रांसफर किए गए पैसों को
कमीशन लेकर देते थे.
19 जून की घटना
अभियुक्तों द्वारा थाना सूरजपुर क्षेत्र के पीड़ित से GRINDR GAY DATING APP के माध्यम से दोस्ती
कर 19 जून को मिलने के लिए रुपबास तिराहे पर बुलाया गया था और कार में बैठाकर उसके
साथ मारपीट करते हुए उससे उसका मोबाइल फोन छीनकर यूपीआई के माध्यम से रुपये
ट्रांसफर कर लिये गये थे. उसका मोबाइल फोन रास्ते में फेंक दिया गया था. पीड़ित
द्वारा इस घटना के संबंध में थाना सूरजपुर केस दर्ज कराया गया था.
25 जून की घटना
इसी तरह में इन्होंने एक और व्यक्ति से भी GRINDR GAY DATING APP के माध्यम से दोस्ती कर 25 जून को मिलने
के लिए मिग्सन ग्रीन सोसाइटी के बाहर बुलाया. कार में बैठाकर उसके साथ मारपीट करते
हुए उससे उसका मोबाइल फोन छीनकर उसके मोबाइल फोन से जबरदस्ती रुपये ट्रांसफर करा
लिये गये थे और फिर पीड़ित का मोबाइल रास्ते में फेंक दिया गया था. पीड़ित ने
सूरजपुर थाना में इस मामले की शिकायत की थी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *