https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बागपत में 1 लाख का इनामी बदमाश पहलवान ढेर, ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर लूटता था सामान, जानिए कौन था?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस की टीम से बागपत के कोतवाली क्षेत्र में ट्रक लुटेरा गैंग से मुठभेड़ हुई। थाना कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक ड्राइवर्स की हत्या कर लूट करने वालों के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख से इनामी बदमाश संदीप पुत्र सतवीर निवासी रोहतक , हरियाणा गोली लगने से घायल हुआ। जिसे अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

नोएडा एसटीएफ और बागपत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई 
जानकारी के मुताबिक मवी कलां गांव के जंगल में नोएडा एसटीएफ और बागपत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश संदीप को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। संदीप हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर ट्रकों समेत कीमती सामान लूटने के कई मामलों में वांछित चल रहा था।

रोहतक का रहने वाला था बदमाश
ढेर किया गया बदमाश हरियाणा के रोहतक जिले स्थित भैणी महाराजगंज, थाना महम का निवासी था। वह कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में करीब चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूटकांड का मुख्य आरोपी था। इसी केस में उस पर कानपुर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

ट्रक ड्राइवरों की हत्या लूट लेता था
एसपी सूरज कुमार राय के अनुसार, संदीप के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में ट्रक ड्राइवरों की हत्या और लूटपाट के 15 से अधिक मामले दर्ज थे। अब तक वह चार से ज्यादा ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर चुका था। हाईवे पर सक्रिय इस गिरोह का यह सरगना ड्राइवरों को रास्ते में ही मौत के घाट उतार देता था और पूरा ट्रक लेकर फरार हो जाता था। 

पुलिस ने घेराबंदी की तो शुरू की फायरिंग
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मवी कलां के जंगल में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख संदीप ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हुआ, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसटीएफ और बागपत पुलिस की इस कार्रवाई को हाईवे पर हो रही वारदातों पर बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *