यूपी में IAS अफसरों का ट्रांसफर, राकेश कुमार सिंह को मिली यीडा और नोएडा एयरपोर्ट की जिम्मेदारी

- Nownoida editor1
- 30 Jun, 2025
लखनऊ: यूपी में एक बार फिर योगी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस दौड़ाई है। यूपी सरकार ने रविवार को 8 आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में जारी आदेश में ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को सोमवार से ही अपने नए पदों का कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। 
IAS आलोक कुमार-III के कार्यक्षेत्र में बदलाव
आईएएस आलोक कुमार-III को प्रमुख सचिव, नियोजन व कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, नोडल अधिकारी वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी और अतिरिक्त रूप से प्रमुख सचिव, पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण, सामान्य प्रशासन विभाग और निदेशक, हिंदी संस्थान का प्रभार मिला है। IAS राकेश कुमार सिंह-II को सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जिम्मेदारी दी गई है।
इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी
इसी तरह योगेश कुमार को विशेष सचिव, गृह विभाग से प्रभारी आयुक्त व निबंधक, सहकारी समिति, डॉ. हीरा लाल आयुक्त व निबंधक, सहकारी समितियां की जगह सचिव राष्ट्रीय एकिकरण, अनामिका सिंह को सचिव, महिला कल्याण, बाल विकास व पुष्टाहार विभाग और महानिदेशक, पोषण मिशन को यूपी फारेस्ट और क्लाइमेट चेंज विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि भवानी सिंह खंगारौत को विशेष सचिव राजस्व विभाग, सान्या छाबड़ा को मुख्य विकास अधिकारी हरदोई और ईशा प्रिया को प्रबंध निदेशक यूपी ट्यूरिज्म की जिम्मेदारी मिली है।
ये पीसीएस अफसर आज हो रहे हैं रिटायर
वहीं, 11 पीसीएस अधिकारी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इनमें राम भरत तिवारी (अतिरिक्त आयुक्त, लखनऊ), कुंवर बहादुर सिंह (अतिरिक्त आयुक्त, गोरखपुर), पुरुषोत्तम दास गुप्ता (एडीएम प्रशासन, गोरखपुर), सतीश कुमार त्रिपाठी (सीआरओ, अयोध्या), हरिओम शर्मा (अतिरिक्त आयुक्त, गोरखपुर), राजीव पांडेय (एडीएम, बदायूं), राज नारायण (डीडीसी, गोरखपुर), हनुमान प्रसाद (एडीएम, लखनऊ), महेंद्र कुमार (एसडीएम, कानपुर देहात), और सौरभ शुक्ला (एसडीएम, अम्बेडकर नगर व एडीएम, पीलीभीत) के नाम शामिल हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *